The Lallantop
Logo

दुनियादारी: Titanic दिखाने गई पनडुब्बी क्यों नहीं मिल रही, ग्रीस नाव हादसे से तुलना क्यों?

18 जून को जहाज का मलबा दिखाने 05 लोगों को लेकर समंदर में गई टाइटन नामक पनडुब्बी गुम हो गई.

Advertisement

टाइटैनिक दिखाने गई पनडुब्बी ‘टाइटन’ के गुम होने के बाद ‘05 बनाम 750’ की बहस शुरू हो गई है. ये 05 बनाम 750 क्या है? इसका संबंध दो हादसों से है. पहला मामला तो टाइटन का है. इसमें कुल पांच लोग बैठे हैं. उनमें से दो लोग अरबों रुपये के मालिक उद्योगपति हैं. एक लड़का उद्योगपति का बेटा है. एक फ़्रांसीसी खोजी है. एक टाइटन चलाने वाली कंपनी ओशनगेट का सीईओ है. 18 जून को 2023 उनकी पनडुब्बी का सपोर्ट शिप पोलर प्रिंस से संपर्क टूट गया था. तब से यूएस कोस्ट गार्ड, यूएस मिलिटरी, होमलैंड सिक्योरिटी, कनाडा सरकार, फ़्रांस सरकार और कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियां मिलकर उन्हें तलाश रही हैं. इंटरनैशनल मीडिया संस्थान सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी इस ऑपरेशन पर नज़र बनाए हुए हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement