The Lallantop
Logo

IPS वृंदा शुक्ला की कहानी, जिन्होंने मुख्तार अंसारी की बहू को जेल में ही पकड़ लिया

जेल के औचक दौर पर निकली थीं SP वृंदा शुक्ला.

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट की SP (सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) IPS वृंदा शुक्ला. मुख्तार अंसारी की बहू निखत बानो की गिरफ्तारी के बाद IPS वृंदा शुक्ला का नाम सुर्खियों में छा गया है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक चित्रकूट की SP वृंदा शुक्ला और DM अभिषेक आनंद ने जेल के औचक दौरे के दौरान मुख्तार अंसारी की बहू को पकड़ा. निखत अंसारी जेल में बंद अपने विधायक पति अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची थी.