The Lallantop

'नहीं चलेगी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग', पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Modi ने पहलगाम हमले से लेकर Operation Sindoor तक पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी.

Advertisement
post-main-image
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. (PTI)

ऑरपेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश को संबोधित किया. उन्होंने पहलगाम हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान सालों से आतंकवादों को पनाह देता आ रहा है, पर अब उसका चेहरा पूरी दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है. पीएम मोदी ने सेना के पराक्रम को सलाम किया. साथ ही उन्होंने देश के वैज्ञानिक का भी धन्यवाद किया. आइए देखते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 10 बड़ी बातें.

Advertisement

- अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर होगी.

- आतंकवाद, व्यापार और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. खून और पानी (सिंधु जल समझौता) एक साथ नहीं बहेगा.

Advertisement

- भारत अब किसी भी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग से नहीं डरेगा.

- भारत ने आतंकी संगठनों पर कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले समय में अगर आतंकवादियों ने कोई दुस्साहस करने की कोशिश की तो भारत की सेनाएं ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.

- आतंकवादियों ने देश की मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ने की कोशिश की थी. भारत ने आतंकियों के हेडक्वॉर्टर्स को उजाड़ कर रख दिया है.

Advertisement

- पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया . छुट्टियां मना रहे मासूमों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने मार डालना, आतंकवाद का वीभत्स चेहरा था. ये आतंकी हमला देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश थी.

- पाकिस्तान आतंकवादियों को पालता आ रहा है, इस बात को अब दुनिया जान चुकी है.

- पाकिस्तान और आतंकवाद को अब अलग-अलग नहीं देखा जाएगा.

- देश की सेना को शुक्रिया. सैनिकों की वीरता, साहस और पराक्रम देश की हर माता-बहनों को समर्पित है.

- 10 मई की दोपहर पाकिस्तान के DGMO ने भारत से बात करके शांति की पहल की थी. 

वीडियो: सेना की जवाबी कार्रवाई की पूरी कहानी, देखिए पूरी प्रेस ब्रीफिंग

Advertisement