The Lallantop
Logo

GDP पर बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी संसद में हिंदू और हिंदुत्व ग्रोथ रेट पर क्या बोल गए?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुधांशु त्रिवेदी(Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की आर्थिक स्थितियों की तुलना(Compares economic conditions of Congress and BJP Government) आज के समय की BJP सरकार से की है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सुधांशु त्रिवेदी(Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की आर्थिक स्थितियों की तुलना(Compares economic conditions of Congress and BJP Government) आज के समय की BJP सरकार से की है. उन्होंने राज्य सभा में GDP पर अपनी बात रखते हुए हिंदू विकास दर पर जोर दिया. BJP सासंद सुधांशु त्रिवेदी ने अपने भाषण में और किन-किन बातों का जिक्र किया, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.