बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के अरवल पहुंची. टीम यहां के लक्ष्मणपुर बाथे गांव गई. यह गांव 1997 में 58 लोगों की हत्या के बाद काफी चर्चित हुआ. 1 दिसंबर, 1997 को इस गांव में रणवीर सेना द्वारा 58 दलितों और 3 नाविकों की कथित रूप से हत्या कर दी गई. मरने वालों में बच्चे, गर्भवती महिलाएं और नवजात शामिल थे. इस हत्याकांड में दलित बस्ती के केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचे. हमने उनसे बात की.वो इस मामले में सभी आरोपियों के बरी करने के लिए सिस्टम को दोषी बता रहे हैं. पूरी बातचीत देखिए वीडियो में.