The Lallantop
Logo

बिहार चुनाव: कहानी उस गांव की, जहां एक रात में 58 दलितों को मार दिया गया

एकमात्र जीवित बचे शख्स ने 'लल्लनटॉप' से बात की है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020. लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए बिहार के अरवल पहुंची. टीम यहां के लक्ष्मणपुर बाथे गांव गई. यह गांव 1997 में 58 लोगों की हत्या के बाद काफी चर्चित हुआ. 1 दिसंबर, 1997  को इस गांव में रणवीर सेना द्वारा 58 दलितों और 3 नाविकों की कथित रूप से हत्या कर दी गई. मरने वालों में बच्चे, गर्भवती महिलाएं और नवजात शामिल थे. इस हत्याकांड में दलित बस्ती के केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचे. हमने उनसे बात की.वो इस मामले में सभी आरोपियों के बरी करने के लिए सिस्टम को दोषी बता रहे हैं. पूरी बातचीत देखिए वीडियो में.