The Lallantop

योगी ने फैजाबाद का नाम अयोध्या रखा लेकिन एक चूक कर दी!

तमाम नामों की कनफ्यूजन में एक और नाम बदला गया.

post-main-image
अयोध्या में रामकथा पार्क है. वहां चल रहा है प्रोग्राम दिवाली सेलिब्रेशन का. सूबे के... सॉरी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने भरे मंच से ऐलान कर दिया है कि अब जनपद फैजाबाद का नाम अयोध्या किया जा रहा है. ये तो था बड़ा वाला ऐलान. छोटा ऐलान भी साथ में संलग्न था. कि वो अयोध्या में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेंगे और उसका नाम राजा दशरथ के नाम पर होगा.


अभी आप ये खबर पढ़ रहे होंगे और कुछ लोग आपको बताने आ जाएंगे कि एक नाम बदले जाने पर कितने हजार करोड़ का नुकसान होता है. भई रुपया पइसा हमारे गौरव से बढ़कर थोड़ी है. संस्कृति की रक्षा पर लाखों करोड़ न्योछावर हैं. हां वो चूक तो बताना हम भूल ही गए. दरअसल अयोध्या नाम अयोध्या में कोई लेता नहीं है. सभी 'अयोध्या जी' या अजुध्या जी बोलते हैं. तो आगे जी न लगाकर माइक्रो लेवल का अपमान तो किया ही है.
नया जंक्शन
नया जंक्शन

एक बात बताते हुए और खुशी हो रही है. अब दो दो अयोध्या रेलवे स्टेशन होंगे. और क्या क्या होगा वो आगे पता चलता रहेगा. प्रयागराज के बाद ये दूसरा नामकरण है इस सरकार का. ये याद रखो बस.