प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार कौन जीतेगा? बहन की मौत के बाद के दुख की कहानी, दक्षिण भारत की मुस्लिम लड़कियां, कारखानों में बाल मज़दूरी, सोशल मीडिया पर परफेक्ट दिखने वाले खोखले जोड़े, दर्जनों मौतों के लिए दोषी ठहराई गई महिला या एक साल तक एक ही दिन जीने वाली महिला? यहां इस दौड़ में शामिल सभी शक्तिशाली कहानियों के बारे में बताया गया है. इनाम सिर्फ फिक्शन यानी काल्पनिक कहानी या उपन्यास लिखने वालों को दिया जाता है. लेकिन पेच ये है कि किताब का अंग्रेजी में होना अनिवार्य है, भले ही वो मूल रूप से किसी भी भाषा में लिखी गयी हो. ये काम आसान बनाते हैं अनुवादक. अनुवादक लेखकों की तरह ही अहम क्यों हैं. जानने के लिए देखें वीडियो.