The Lallantop

भोपाल रेप केस: पुलिस की रिवॉल्वर छीन भागा था फरहान, अब अटेंप्ट टू मर्डर का भी चार्ज लगा

मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने खुद पर हमले की FIR दर्ज कराई है. आरोपी फरहान ने ऑन ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर से रिवॉल्वर छीनी थी और इस दौरान फायर भी हुआ था.

post-main-image
फरहान के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कई लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार फरहान पर अब हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. बीती रात फरहान ने पुलिस टीम से रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की. इस दौरान हुई कार्रवाई में गोली लगने से फरहान घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. अब मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास की FIR दर्ज की है.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक DCP प्रियंका शुक्ला ने बताया 

“2 अप्रैल रात को जब पुलिस टीम फरहान को लेकर अबरार के बिलकिसगंज स्थित संभावित ठिकाने पर जा रही थी. तभी रातीबड़ थाना क्षेत्र के सरवर गांव के पास फरहान ने सब-इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान गोली चलने से फरहान घायल हो गया था. इसके बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.”

अब मौके पर मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने खुद पर हमले की FIR दर्ज कराई है. फरहान ने ऑन ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर से रिवॉल्वर छीनी थी और इस दौरान फायर भी हुआ था. सब-इंस्पेक्टर को भी चोट आई है. जिसके बाद आरोपी फरहान के खिलाफ BNS की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि रेप कर ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस अब तक 5 FIR दर्ज कर चुकी है. इन सभी मामलों में फरहान का नाम शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी फरहान को अपने अपराध का कोई पछतावा नहीं है. उसने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान पुलिस से कहा, “जो भी किया उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है.”

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ज्यादातर दूसरे शहरों से भोपाल पढ़ने आईं लड़कियों से अफेयर करता था. उसने यह भी बताया कि एक बार लड़की से अफेयर हो जाने के बाद वह उन्हें हुक्का लाउंज, पब या दोस्त के कमरे में ले जाता था. वहां उन्हें नशा कराकर उनके साथ रेप करता था. इसका वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल करता था. फिर इन वीडियोज के जरिए दूसरी लड़कियों से दोस्ती करने का दबाव बनाता था. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

वीडियो: मध्यप्रदेश में एक सब-इंस्पेक्टर को 4 युवकों ने बुरी तरह पीटा, अब आरोपियों को मिली ऐसी सजा