उत्तर प्रदेश के एक सरकारी अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (Video Viral). वीडियो में ADM (Additional District Magistrate) एक शख्स के मुंह पर अपने सिर से हमला करते दिख रहे हैं. वो गुस्से में दूर से चलते हुए आते हैं और शख्स के चेहरे पर अपना सिर मार देते हैं. पता चला है कि ADM वहां होटल गिराने पहुंचे थे. जिस शख्स पर उन्होंने हमला किया वो होटल के मालिक का बेटा है.
वाराणसी में होटल गिराने पहुंचे थे ADM, इत्ता गुस्सा गए, होटल वाले की नाक पर सिर दे मारा, Video
Uttar Pradesh के Varanasi के जिस होटल मालिक के बेटे पर ADM ने हमला किया, उनका आरोप है कि वो मुसलमान हैं और इसलिए ही उनका होटल गिराया जा रहा है. आखिर ये पूरा मामला क्या है?

आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामला वाराणसी का है. ADM सिटी आलोक वर्मा वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस के साथ होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस पहुंचे थे. प्राधिकरण की ओर से दो होटलों के ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया था. इसमें कहा गया कि दोनों होटल - बनारस कोठी और रिवर पैलेस - ग्रीन बेल्ट में डूब क्षेत्र में हैं. इसीलिए इन होटलों के अवैध निर्माण को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने गिराने के आदेश दिए थे. इसी के अनुपालन में ADM सिटी कार्रवाई करने पहुंचे थे और वे अपना आपा खो बैठे.
इस दौरान ADM की होटल के मालिक के साथ कहासुनी हो गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ADM ने गुस्से में आकर होटल के मालिक को हेड शॉट दे मारा. घटना के बाद होटलों को गिराने की कार्रवाई की गई.
होटल के मालिक मोहम्मद फारूक खान का दावा है कि उनके पास होटल का लाइसेंस है. उन्होंने बताया,
दोनों होटलों का नक्शा 1999 और 2012 में पास हुआ था. 2014 में ग्रीन बेल्ट बनाई गई और तब हमारा नक्शा पास नहीं किया गया. कहा गया कि ये रेजिडेंशियल है. हमसे कहा गया है कि कोई नई बुकिंग नहीं करनी है. बिल और हाउस टैक्स जमा करने के बावजूद बिजली काट दी गई. होटल ट्रेड में हम अकेले मुसलमान हैं इसलिए हमारे साथ ऐसा हो रहा है.
होटल मालिक के बेटे खुर्शीद आलम ने कहा,
मैंने ADM से समय मांगा था कि मेरे परिवार को निकलने दिया जाए. इस पर उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया. सब लोगों का यही नक्शा पास है लेकिन हमारा ही निर्माण तोड़ा जा रहा है.
खुर्शीद ने आरोप लगाया है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में हर अधिकारी पैसे मांगता है. बोले- हमने पैसे नहीं दिए तो होटल तोड़ा जा रहा है.
मामले पर सपा चीफ अखिलेश यादव की टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने वीडियो शेयर कर पोस्ट में लिखा,
UP की BJP सरकार के अधिकारियों ने शुरू किया अपने तरह का अनोखा फ्री स्टाइल हेड स्ट्राइक ओलम्पिक गेम. इस खेल में प्रदेश सरकार कौन सा मेडल देती है. ये देखना बाकी है. इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी? ये बात इस पर निर्भर करेगी कि ये किस खेमे के हैं.
सपा प्रमुख ने आगे लिखा- ये है देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में प्रशासन का अमृतकाल.
वीडियो: बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े करने वाली रिपोर्ट के आकड़े देख धक्का लगेगा!