
फरियादी महिला से बॉडी मसाज कराने वाले 'साहेब' नप गए
उनकी मसाज का दुश्मन बन गया एक आदमी. चुपके से वीडियो बनाके सोशल मीडिया पर डाल थी. साहेब सस्पेंड हो गए.
Advertisement

फोटो - thelallantop
यूपी के जिला हरदोई में पुलिस सब इंस्पेक्टर ने कांड कर दिया. इसी सनीचर को सस्पेंड हो लिए. एक महिला थाने में आई थी फरियाद लेकर. उन्होंने करा ली उससे बॉडी मसाज. और किसी जान के दुश्मन ने इस कांड की रिकॉर्डिंग करके फैला दी. SI संजय यादव हरदोई सिटी कोतवाली में तैनात हैं. वहीं शनिवार को ये केस बन गया. उसके बाद महिला संस्थाओं ने हल्ला बोल दिया. कोतवाली के सामने प्रोटेस्ट किया. DGP तक शिकायत पहुंची तो दन्न से उठाके सस्पेंड कर दिहिन. अब बइठें घर में. कह रहे हैं कि वो फरियादी नहीं थी. प्रोफेशनल मसाज करने वाली थी. फिर भी रिलैक्स होने का मौका माहौल होता है साहेब. दफ्तर की टेबल पर बिछौना लगाके उसपर तेल से नहाते नहीं न गुरू.
ऐसा ही एक और केस हुआ था कुछ दिन पहले जब फरियादी से जूते पॉलिश करा लिए थे साहब ने.

Advertisement
Advertisement
Advertisement