The Lallantop

क्रिकेट मैच के दौरान बहस हुई थी, सरकारी टीचर ने पुलिसवाले की गोली मारकर हत्या कर दी

पुलिस को 30 जून की रात हत्या के आरोपी मोहित के सुन्हैड़ा गांव के जंगल में होने की सूचना मिली थी. वहां पुलिस पहुंची तो मोहित ने फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में मोहित के दोनों पैरों में गोली लग गई और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करके उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी मोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. (फोटो- X)

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सुन्हेड़ा गांव में एक स्थानीय क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. घटना में एक सरकारी स्कूल टीचर ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी (UP cop shot dead by government school teacher). मृतक अजय पंवार सहारनपुर में तैनात थे और एक महीने की छुट्टी पर अपने पैतृक गांव आए थे.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना खेकड़ा पुलिस थाने के अंतर्गत हुई. पुलिस के अनुसार, अजय के गांव के ही सरकारी प्राथमिक स्कूल टीचर मोहित से कुछ दिन पहले क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हुआ था. 30 जून को जब अजय पंवार रात के खाने के बाद गांव के बाहर टहल रहे थे, उसी दौरान उनकी मोहित से फिर से तीखी बहस हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि मोहित ने अपनी पिस्तौल से अजय पर गोली चला दी. गोली अजय के पेट में लगी और वो मौके पर ही गिर पड़े. परिजनों ने उन्हें तुरंत सोनीपत के एक अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही बागपत के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने चार टीमें गठित कीं और मोहित की तलाश शुरू की. पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मोहित को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में मोहित के पैर में गोली लगी, और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सूरज कुमार राय ने बताया,

Advertisement

“पुलिस को 30 जून की रात हत्या के आरोपी मोहित के सुन्हैड़ा गांव के जंगल में होने की सूचना मिली थी. वहां पुलिस पहुंची तो मोहित ने फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में मोहित के दोनों पैरों में गोली लग गई और वो घायल हो गया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद करके उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.”

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि क्या इस हत्या के पीछे कोई अन्य कारण भी था. पुलिस ने आरोपी मोहित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला

Advertisement

Advertisement