The Lallantop

'धुरंधर' के बीच मुंबई में कुछ तगड़ा शूट कर रहे रणवीर सिंह

लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये मैडॉक फिल्म वाले प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है.

Advertisement
post-main-image
ये कोई फिल्म है या एड इस बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Diljit Dosanjh की Sardaar Ji 3 ने Salman Khan की Sultan को पीछे छोड़ा, 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई Aamir की Sitaare Zameen Par, मुंबई में कुछ तगड़ा शूट कर रहे Ranveer Singh. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
1. 'प्रोजेक्ट हेल मैरी' का ट्रेलर आया

रायन गॉस्लिंग की फिल्म 'प्रोजेक्ट हेल मैरी' का पहला ट्रेलर आ गया है. ये एक कॉमेडी साय-फाय फिल्म है. रायन फिल्म में एक टीचर बने हैं, जो अचानक एस्ट्रोनॉट बनकर एक खतरनाक स्पेस मिशन पर निकल पड़ता है. फिल्म में उनके साथ सैंड्रा हुलर भी काम कर रही हैं.

2. 'डेविल वियर्स प्राडा 2' की शूटिंग शुरू

'डेविल वियर्स प्राडा' के सीक्वल पर काम शुरू हो गया है. द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, ऐन हैथवे, मेरिल स्ट्रीप, एमिली ब्लंट और स्टैनली टुची एक बार इस फिल्म में साथ नज़र आएंगे. फिल्म का शूट न्यूयॉर्क और इटली में होना है. इस फिल्म को भी डेविड फ्रेंकल ही डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
3. 'सरदार जी 3' ने 'सुल्तान' को पछाड़ा

दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' 27 जून को विदेशी ऑडियंस के लिए रिलीज़ हुई थी. कमाई के मामले में फिल्म ने पाकिस्तान में सलमान खान की 'सुल्तान' को पीछे छोड़ दिया है. 'सरदार जी 3' ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़ PKR कमाए. वहीं 'सुल्तान' की पहले दिन की कमाई 3.4 करोड़ PKR रही थी.

4. 200 करोड़ी क्लब में शामिल 'सितारे ज़मीन पर'

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 201.75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसने कमाई के मामले में 'तारे ज़मीन पर', 'तलाश' और 'गजनी' जैसी चर्चित फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

5. धनुष की 'तेरे इश्क में' का शूट हुआ पूरा

धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का शूट पूरा हो गया है. धनुष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. फिल्म को आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक रोमांटिक फिल्म है. 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को हिंदी और तमिल में थिएटर्स में आएगी.

Advertisement
6. मुंबई में कुछ तगड़ा शूट कर रहे रणवीर

आजकल रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'धुरंधर' के शूट में बिज़ी हैं. अब बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इसी बीच रणवीर महबूब स्टूडियो में कुछ तगड़ा शूट कर रहे हैं. ये कोई फिल्म है या एड इस बारे में तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये मैडॉक फिल्म वाले प्रोजेक्ट से जुड़ा हो सकता है. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन नहीं रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी शक्तिमान, बेसिल जोसेफ ने क्या बताया?

Advertisement