The Lallantop

'सीजफायर' टूटा! ट्रंप ने दी इशारों में धमकी- 'मस्क को साउथ अफ्रीका जाना पड़ेगा'

Elon Musk ने Big Beautiful Bill को लेकर Donald Trump पर निशाना साधा था. ट्रंप ने पलटवार करते हुए उन पर तगड़ा अटैक किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क के कंपनियों की सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी है.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीज जुबानी जंग तेज हो गई है. (AI Image)

अमेरिका के नए टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल को लेकर डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और एलन मस्क (Elon Musk) की तकरार बढ़ती जा रही है. दोनों अब एक दूसरे को धमकी देने पर उतारू हो गए हैं. मस्क ने जहां नई पार्टी बनाने की धौंस दी तो ट्रंप ने पलटवार करते हुए मस्क को इशारों में साउथ अफ्रीका भेजने की बात कर दी.

Advertisement

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 

राष्ट्रपति के तौर पर मेरी मदद करने से पहले से मस्क को पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी मेन्डेट) के सख्त खिलाफ हूं. यह बकवास है. और हमेशा मेरे प्रचार अभियान का हिस्सा रहा था. इलेक्ट्रिक कार ठीक है. लेकिन हर किसी को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता. एलन को मानव इतिहास में किसी भी व्यक्ति से ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है. लेकिन बगैर सब्सिडी के उन्हें शायद अपनी दुकान बंद करके वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ सकता है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे लिखा,

 अब कोई रॉकेट लॉन्चर, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन नहीं. इससे हमारे देश का काफी पैसा बचेगा.शायद DOSE को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. बहुत पैसा बचेगा.  

DONALD TRUMP
ट्रुथ सोशल
एलन मस्क ने दिया था नई पार्टी बनाने का संकेत

बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर डॉनल्ड ट्रंप और एलन मस्क पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे पर हमलावर हैं. ट्रंप का ये ताजा अटैक मस्क के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने नई पार्टी बनाने के संकेत दिए थे. सीनेट में बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर मैराथन वोटिंग चल रही है. एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि अगर सीनेट से इस बिल को मंजूरी मिलती है तो वह अगले दिन अमेरिका पार्टी के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 'बिग ब्यूटीफुल बिल पास हुआ तो नई...', ट्रंप को मस्क ने खुली चुनौती दे दी

मस्क मूल रूप से साउथ अफ्रीका के हैं

एलन मस्क मूल रूप से साउथ अफ्रीका के ही रहने वाले हैं. उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. साल 1989 में 17 साल की उम्र में मस्क साउथ अफ्रीका से कनाडा चले गए थे. और फिर वहां से अमेरिका शिफ्ट हो गए. अमेरिका में उन्होंने अपने कारोबार का विस्तार किया. और आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार हैं. 

वीडियो: ट्रंप का 'नेतन्याहू प्रेम', कहा- उन पर लगा मुकदमा कैंसिल होना चाहिए

Advertisement