टर्की में LGBT समुदाय एकदम शॉक में है. क्योंकि एक LGBT एक्टिविस्ट 22 साल की हांडे कादर को मार दिया गया है. 12 अगस्त को राजधानी इस्ताम्बुल में कादर की बॉडी मिली. रेप कर के जलाई हुई. हालांकि टर्की में होमोसेक्सुअलिटी बैन नहीं है. पर बजफीड के मुताबिक, टर्की में LGBT समुदाय के लोगों से मार-पीट बहुत ज्यादा बढ़ गई है. समाज में उनका अपमान तो सामान्य बात हो गई है. 2016 की ट्रांसजेंडर यूरोप की रिपोर्ट के मुताबिक टर्की में एंटी-ट्रांस क़त्ल बहुत ज्यादा हो रहे हैं. कादर 22 साल की उम्र में ही एक बड़ी हस्ती थीं. टर्की में सेक्स वर्कर्स और LGBT के लिए वो एक मजबूत आवाज थीं. वो खुद एक सेक्स वर्कर और ट्रांसजेंडर थीं. 2015 में इस्ताम्बुल में एक गे परेड हुई थी. जहां पुलिस ने रबर बुलेट और वॉटर कैनन से हमला कर दिया था. पानी की बौछार में बैठी कादर ने सबके मन में अपने लिए इज्जत पैदा कर दी थी. लोगों ने कादर के सपोर्ट में बहुत सारे ट्वीट किये हैं:

कादर के कत्ल के बाद पूरी दुनिया से लोग ट्वीट कर रहे हैं. हाल के दिनों में LGBT समुदाय के प्रति पूरी दुनिया में भावनाएं बदल रही हैं. अब लोग ये समझ रहे हैं कि ये समुदाय बिल्कुल ही नॉर्मल है. ऐसे में ये क़त्ल बड़ा ही अजीब सा है. इस्ताम्बुल LGBT प्राइड कमिटी ने कहा है कि इस हत्या के विरोध में पूरा LGBT समुदाय रोड पर आएगा. इन सारी बातों के अलावा एक और बात है. कादर को पूरी दुनिया से सपोर्ट मिल रहा है.

अपने इंडिया में तो कानून ही LGBT को नकार देता है. पर इस तरह की घटनाएं अभी तक तो नहीं हुई हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे यहां बाकी सब ठीक है. ठीक तो तभी माना जायेगा, जब इस समुदाय के लोग खुल के सबको अपनी पहचान बता सकें और सबके घर बड़े प्यार से आना-जाना हो. किसी को कोई आश्चर्य या आपत्ति ना हो. ये भी पढ़िए: