The Lallantop

दिल्ली के 3 बच्चों ने घर में लेटर छोड़ा और सलमान से मिलने निकल पड़े, पता है 4 दिन बाद कहां पहुंचे?

दिल्ली के तीन बच्चे उनके ऐसे दीवाने निकले कि एक ऑनलाइन वादे पर घर छोड़कर सलमान खान से मिलने मुंबई जा पहुंचे. इन तीनों बच्चों की उम्र 9 से 11 साल के बीच है.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान (PHOTO-AajTak)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के दीवाने पूरे देश में हैं. लेकिन दिल्ली के तीन बच्चे उनके ऐसे दीवाने निकले कि एक ऑनलाइन वादे पर घर छोड़कर सलमान खान से मिलने मुंबई जा पहुंचे. इन तीनों बच्चों की उम्र 9 से 11 साल के बीच है. तीनों बच्चों की एक ऑनलाइन गेम के दौरान महाराष्ट्र के जालना के रहने वाले एक लड़के से दोस्ती हुई, उसने ही इन तीनों को सलमान खान से मिलवाने का वादा किया.

Advertisement
गेम के दौरान सलमान से मिलवाने का वादा 

ये तीनों बच्चे दिल्ली में रहते हैं जिनकी उम्र 9 से 11 साल के बीच है. तीनों एक ऑनलाइन गेम खेलते हैं, जहां उनकी जान-पहचान एक व्यक्ति से हुई. उस लड़के ने दावा किया कि वो बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जानता है. तीनों बच्चे सलमान खान के फैन हैं. लिहाजा उन्होंने प्लान बनाया कि वो मुंबई जाएंगे और उस लड़के के जरिए सलमान खान से मिलेंगे.

तीनों लड़के 25 जुलाई को अपने-अपने घर से बैग पैक कर निकले. उन्होंने घर पर अपने माता-पिता के नाम एक चिट्ठी छोड़ी जिसमें लिखा था कि वो अपने दोस्त से मिलने महाराष्ट्र के जालना जा रहे हैं. जब पेरेंट्स को ये चिट्ठी मिली तो वो घबरा गए और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. थाना सदर बाजार ने पुलिस थाने में तुरंत भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 137(2) के तहत मामला दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की गई. चार दिनों बाद 29 जुलाई को पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक में ट्रेस कर लिया.

Advertisement

इस मामले पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया,

बच्चों में से एक के पास मोबाइल फोन था, लेकिन वह बंद था. आसपास के सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एनालिसिस से पता चला कि तीनों बच्चे पहले अजमेरी गेट की ओर गए थे. इससे पुलिस टीम ने अनुमान लगाया कि वे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जालना जाने वाली ट्रेन में सवार हुए होंगे.

उन्होंने आगे बताया कि मुंबई जाने वाले रेल मार्ग की मैपिंग और फोन के टावर लोकेशन की जांच करने के बाद पता चला कि उनकी मूवमेंट सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर थी. इसके बाद पुलिस टीम मुंबई जाने वाली एक दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुई और जालना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के साथ संपर्क किया. इस बीच, दिल्ली पुलिस से मिली एक सूचना के बाद, जालना पुलिस उस लड़के के घर पहुंची, जिसने सलमान से उन्हें मिलवाने का वादा किया था. लेकिन बच्चे वहां नहीं मिले.

Advertisement

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक बार फिर टेक्निकल सर्विलांस शुरू किया. इससे पता चला कि लड़के का मोबाइल फोन नियमित अंतराल पर थोड़ी देर के लिए ऑन होता है, और फिर स्विच ऑफ हो जाता था. इसके आधार पर, पुलिस टीम बच्चों की लोकेशन नासिक रेलवे स्टेशन पर ट्रेस करने में सफल रही. एक पुलिस टीम को तुरंत वहां भेजा गया और खोजबीन करने के बाद बच्चे वहां मिल गए.

पूछताछ के दौरान, तीनों बच्चों ने बताया कि वे पिछले डेढ़ साल से "फ्री फायर" नामक एक ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. गेम के जरिए वे जालना में रहने वाले लड़के के संपर्क में आए. समय के साथ, वे दोस्त बन गए. एक दिन बातचीत के दौरान, जालना वाले लड़के ने मजाक में दावा किया कि वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से मिला था. इससे दिल्ली के बच्चे एक्साइटेड हो गए, और वो सलमान खान से मिलने निकल पड़े.

वीडियो: सलमान खान, बैटल ऑफ गलवान में आर्मी के जवानों से लेंगे ट्रेनिंग

Advertisement