The Lallantop

गड्ढा या झपकी नहीं, क्या इस वजह से हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी का बयान आया है.

Advertisement
post-main-image
30 दिसंबर को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था. (फोटो- आज तक)

क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हुआ था. फिलहाल, पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. लेकिन 30 दिसंबर से लेकर अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि पंत का एक्सीडेंट हुआ कैसे? एक्सीडेंट को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड सरकार और NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने भी पंत के एक्सीडेंट पर बयान दिया था. दोनों बयानों में भी अंतर दिख रहा है.

Advertisement
झपकी लगने की वजह से हुआ एक्सीडेंट

दरअसल, एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले उत्तराखंड के DGP ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पंत ने बताया है कि कार चलाते हुए उन्हें झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से कार का बैलेंस बिगड़ गया और एक्सीडेंट हो गया.

पंत के एक्सीडेंट को लेकर DDCA (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) के अधिकारियों के बयान भी सामने आए. आज तक की खबर के मुताबिक, DDCA के अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर गड्ढा आने की वजह से पंत का एक्सीडेंट हुआ था. गड्ढे को बचाने के चक्कर में पंत की कार का बैलेंस बिगड़ा और वो डिवाइडर से जा टकराई थी.

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक जनवरी को अस्पताल में जाकर पंत का हाल जाना था. पंत से मिलने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने भी गड्ढे वाली बात कही थी. आज तक की खबर के मुताबिक, धामी ने कहा था कि ऋषभ पंत ने बातचीत में बताया कि सड़क पर कोई गड्ढे जैसी चीज़ आ गई थी, जिसको बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.

NHAI ने गड्ढों की बात को नकारा

पंत के एक्सीडेंट के बाद हाईवे की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. उन तस्वीरों में हाईवे पर गड्ढे भरे जा रहे थे और तोड़फोड़ को ठीक किया जा रहा था. लेकिन NHAI ने अपने बयान में गड्ढों की बात को नकार दिया था.

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएस गुसाईं ने बताया कि हाईवे पर नहर की वजह से अक्सर पानी आ जाता है. इस सड़क पर गड्ढे नहीं हैं लेकिन पैच वर्क का काम चलता रहता है. नहर के पानी की वजह से हाईवे की रोड खराब हो जाती है.

Advertisement

NHAI के अधिकारी ने आगे बताया कि हमने कोई भी गड्ढे नहीं भरे हैं. लेकिन हाईवे में जो टूट-फूट हुई है उसे ठीक किया है. अधिकारी ने कहा कि ये हाईवे का वो हिस्सा सड़क सुरक्षा के हिसाब से ठीक नहीं है. क्योंकि नहर के कारण यहां सड़क पतली हो जाती है. इस बात को सिंचाई विभाग के सामने लगातार उठाया जाता रहा है.

इससे पहले भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर के दिन एक्सीडेंट हुआ था. पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे. सुबह 5 बजे के आस-पास ये एक्सीडेंट हुआ था. एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ की कलाई, कमर, घुटने और सिर पर चोट आई थी. वहीं BCCI की मेडिकल टीम पंत की हालत पर नजर बनाए हुए है. माना जा रहा है की चोट की वजह से पंत को करीब छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ सकता है.       

वीडियो: ऋषभ पंत का जहां हुआ एक्सीडेंट हुआ वहां गड्ढे भर दिए गए, रिपोर्टर ने क्या बताया?

Advertisement