The Lallantop

20 साल की लड़की नॉर्मल टेस्ट कराने गई, पता चला प्रेग्नेंट है, कुछ घंटों बाद डिलीवरी हो गई

लड़की ग्लूटेन की वजह से होने वाली परेशानी समझ कर डॉक्टर को दिखाने गई थी जिससे आमतौर पर पेट फूलना, गैस की समस्या होती है. लेकिन डॉक्टर ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट किया. रिपोर्ट में बताया गया कि वह प्रेग्नेंट है.

Advertisement
post-main-image
महिला ने प्रेग्नेंसी का पता चलने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे को जन्म दिया. (सांकेतिक तस्वीर-unsplash.com)

ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने प्रेग्नेंसी का पता चलने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे को जन्म दिया. बताया जा रहा है महिला को जन्म से मात्र 17 घंटे पहले पता चला कि वह प्रेग्नेंट है. डॉक्टर ने इसे क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी बताया है. इसमें महिला को आखिरी वक्त तक पता नहीं चलता कि वह गर्भवती है.

Advertisement

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक महिला का नाम चार्लोट समर्स है. उसकी उम्र अभी 20 साल है. महिला ने जून महीने में बच्चे को जन्म दिया था. इसके पहले उसने बताया था कि बीते कुछ महीनों में उसका वजन बढ़ गया था. इस दौरान उसने सोचा कि ये सब तनाव की वजह से हो रहा है. उसने आगे कहा कि उसे इस बात का बिल्कुल पता नहीं था कि वह प्रेग्नेंट है. 

रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बढ़ते वजन को लेकर टिकटॉक वीडियो भी बनाया था. इसमें उसने कहा कि उसका वजन थोड़ा बढ़ गया है. उसे लगा कि हैपी रिलेशनशिप की वजह से उसका वजन बढ़ा है. या फिर तनाव की वजह से भी वजन बढ़ सकता है.

Advertisement

चार्लोट पिछले महीने 6 जून को डॉक्टर के पास गई थी. उसे लगा कि ग्लूटेन (प्रोटीन जो अनाज में होता है) की वजह से उसे कुछ परेशानी हो रही है. इससे आमतौर पर पेट फूलना, गैस की समस्या होती है. तब डॉक्टर ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट किया. रिपोर्ट में बताया गया कि वह प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया जिसके बाद सभी हैरान रह गए. पता चला युवती 38 हफ्ते, चार दिन से प्रेग्नेंट थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि बच्चे के चारों ओर तरल (एमनियोटिक फ्लूइड) नहीं था. युवती को प्रसव पीड़ा (लेबर) शुरू करवानी पड़ी. और सिर्फ सात मिनट बाद उसने बेटे को जन्म दिया. बाद में चार्लोट ने कहा कि सब कुछ अचानक हो गया. उसे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. सब कुछ बहुत जल्दी हुआ. उसने आगे बताया, “मैं बेहोश हो गई थी और फिर जब होश आया तो मेरा बेटा मेरी गोद में था.”

क्या होती है क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी?

क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी एक रेयर कंडीशन है. इसमें गर्भावस्था में महिला को आखिरी वक्त तक पता ही नहीं चलता कि वह गर्भवती है. क्रिप्टिक प्रेग्नेंसी में पीरियड्स जैसी ब्लीडिंग होती रहती है. कोई आम लक्षण नहीं दिखते. न पेट का आकार बढ़ता है. इसके साथ ही बच्चे की मूवमेंट महसूस नहीं होती है. वजन में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.

Advertisement

वीडियो: Rajasthan के Pali में मंत्री से सवाल पूछना पड़ा महंगा, गांव का बिजली-पानी कटा!

Advertisement