The Lallantop

राजामौली की SSMB29 में खुद धुआंधार स्टंट करेंगे महेश बाबू!

महेश बाबू इस फिल्म के लिए स्टंट डबल का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

Advertisement
post-main-image
राजामौली की फिल्मों में एक्टर्स अक्सर अपने स्टंट खुद ही करते हैं.

Mahesh Babu और SS Rajamouli पिछले लंबे समय से SSMB29 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें कई स्टंट सीक्वेंस होने वाले हैं. आमतौर पर एंटेरमेंटमेंट इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर्स खुद इन खतरनाक स्टंट्स को करने से बचते हैं. मगर महेश इस फिल्म के अधिकतर स्टंट्स खुद ही करने वाले हैं. खबर है कि इसके लिए उन्होंने बॉडी डबल्स का इस्तेमाल करने से भी इनकार कर दिया है.

Advertisement

तेलुगु सिनेमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक महेश इस फिल्म के लिए खुद को काफी पुश कर रहे हैं. चूंकि ये फिल्म हनुमान और इंडियाना जोन्स से प्रेरित बताई जा रही है, इसलिए इसमें बहुत सारे एक्शन और स्टंट सीक्वेंस होने वाले हैं. मगर महेश ने इन खतरनाक स्टंट्स को खुद ही करने का फैसला किया है. वो फिल्म में बॉडी डबल्स का कम-से-कम इस्तेमाल करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए ताकि फिल्म देखते वक्त दर्शकों को इसका रियल इम्पैक्ट महसूस हो.

राजामौली की फिल्मों में लीड एक्टर्स अक्सर अपने स्टंट खुद ही करते हैं. 'बाहुबली' के लिए प्रभास और राणा दग्गुबाती ने भी ऐसा ही किया था. RRR के ज्यादातर स्टंट भी राम चरण और जूनियर NTR ने ही फिल्माए थे. अब SSMB29 के लिए महेश बाबू भी ऐसा करने जा रहे हैं. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर ऑफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है. 

Advertisement

स्टंट के अलावा इस फिल्म में महेश बाबू का एक डांस नंबर भी होने वाला है. डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक महेश इस फिल्म के लिए एक सोलो डांस परफॉर्म करने वाले हैं. इसे शूट करने के लिए राजामौली ने हैदराबाद के बाहर एक बड़ा सेट भी बनवाया है. महेश के लिए भी ये किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं. इसलिए उन्होंने फिल्म के लिए खुद को ट्रांसफॉर्म भी किया है. इस मूवी में वो लंबे घुंघराले बालों में नजर आने वाले हैं. साथ ही उन्होंने खुद का वजन भी बढ़ाया है.

बता दें कि मेकर्स ने हैदराबाद में अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है. फिलहाल वो ओडिशा में इसकी शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का तीसरा शेड्यूल केन्या के जंगलों में शूट होना था. हालांकि वहां चल रहे सिविल अनरेस्ट के कारण इस प्लान को टाल दिया गया है. राजामौली अब तनज़ानिया और साउथ अफ्रीका में इसका अगला शेड्यूल शूट करने की तैयारी कर रहे हैं.

वीडियो: राजामौली SSMB29 के लिए भयानक एक्शन ब्लॉक शूट करने जा रहे!

Advertisement

Advertisement