The Lallantop

महापॉपुलर मीम वाले लड़के की कमाल कहानी, जो असल में बहुत बड़ा फ़िल्म स्टार है

अगर आप सोशल मीडिया पर हैं, तो ये लगभग नामुमकिन है कि आपने इनका चेहरा न देखा हो.

post-main-image
ओसिता इहेम के मीम्स से इंडियन सोशल मीडिया खचाखच भरा रहता है.
इंग्लिश में कहावत है 'Big things come in small package'. हिंदी में भी कहावत है 'छोटा तीर, घाव करे गंभीर'. दोनों भाषाओं की कहावत का मतलब है कि कभी किसी के छोटे कद से उसकी क़ाबलियत को कम मत आंकिए, अक्सर बड़े धमाके छोटा सा डायनामाइट ही करता है. ऐसे ही एक छोटे शरीर में विशालकाय टैलेंट समाए हुए शख्स की आज हम बात करेंगे.
नाम है ओसिता इहेम. नॉलीवुड यानी नाइजीरियन फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता हैं. हो सकता है शायद इनके नाम से आप वाकिफ़ नहीं हों. लेकिन इन्हें सोशल मीडिया पर किसी मीम, वीडियो या पिक्चर में ज़रूर देखा होगा. वो नाइजेरियन बच्चा, जिसके एक्सप्रेशन वाले GIF आपके हर मूड को दर्शाने के काम आते हैं. वैसे आपको बता दें कि वो बच्चा उतना भी बच्चा नहीं है. क्न्फुज़ियाओ नहीं मूरा. आज आपको उनके पूरे मीमसफ़र के बारे में बताते हैं.
ओसिता इहेम अवार्ड शो के दौरान मीडिया को पोज़ देते हुए.
ओसिता इहेम अवार्ड शो के दौरान मीडिया को पोज़ देते हुए. 

#मेगास्टार मीम सबसे पहले तो यही जान लीजिए कि ये बच्चा, अब बच्चा है नहीं. ओसिता का जन्म 20 फरवरी 1982 को हुआ था. नाइजेरिया के इमो राज्य के एक छोटे शहर में.ओसिता के ज़्यादातर मीम्स उनकी 2002 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'अकी ना उकवा' और 2007 में रिलीज़ हुई 'स्टबर्न फाइल्स' के शॉट्स और क्रॉप्ड क्लिप्स हैं. 'अकी ना उकवा' उनकी डेब्यू फिल्म थी. इस फ़िल्म में उनका नाम पावपाव था और नाइजेरिया में ज़्यादातर उन्हें लोग इसी नाम से ही जानते हैं. ये फ़िल्म दो भाइयों की कहानी थी, जो अपने घर, स्कूल बेसिकली पूरे गांव में ही उत्पात मचाते रहते हैं. फ़िल्म में उनके जोड़ीदार भाई के रोल में थे चिनेडू इकेडीज़. जो कि काफी हद तक ओसिता जैसे ही लगते हैं. इन दोनों ने ज़्यादातर फिल्में साथ मिलकर ही की हैं. पहले तो उन्हें फिल्मों में बच्चे का रोल ही मिलता था. लेकिन बाद में ओसिता ने कई फिल्मों में कई अलग-अलग किरदार निभाए.
ओसिता इहेम और चिनेडू इकेडीज़.
ओसिता इहेम और चिनेडू इकेडीज़.


अब तक ओसिता 100 से ऊपर फिल्में कर चुके हैं. उनको 2007 में ही अफ्रीका मूवी अवॉर्ड्स में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिल गया था. एक्टिंग के अलावा ओसिता ने एक मोटिवेशनल किताब 'इंस्पायर्ड 101' भी लिखी है. ओसिता के किरदारों की पहुंच विश्व स्तर तक हुई है. उनके इस योगदान के लिए 2011 में उस वक़्त के नाइजेरिया के प्रेसिडेंट गुडलक जोनाथन ने उन्हें सम्मानित भी किया था. # कैसे बने मीम स्टार? ओसिता की ये फ़ोटो को अक्सर लोग अपनी खराब सिचुएशन को दर्शाने के लिए लिए यूज़ करते हैं.
ओसिता की ये फ़ोटो को अक्सर लोग अपनी खराब सिचुएशन को दर्शाने के लिए लिए यूज़ करते हैं.

ओसिता को मीम स्टार बनाने का क्रेडिट जाता है ब्राज़ील की रहने वाली निकोल को. जिन्होंने ओसिता की कुछ फिल्में देखीं. उन्हें उनकी परफॉरमेंस इतनी पसंद आई कि एक-एक कर के सारी फिल्में देख डालीं. निकोल ने ट्विटर पर @nollywoodroll नाम से अकाउंट बनाया. और ओसिता की फिल्मों के फनी सीन्स वहां पोस्ट करने लगीं. धीरे-धीरे वीडियोज़ पर व्यूज़ बढ़ने लगे और ओसिता के मीम्स वायरल हो गए. #मीम कम ट्रू रिहाना और फिफ्टी सेंट.
रिहाना और फिफ्टी सेंट.


ओसिता के मीम्स को ग्लोबल लेवल की रीच तब मिली, जब अमेरिकन पॉप स्टार रिहाना की कंपनी 'फेंटी ब्यूटी' ने उनका मीम वीडियो पोस्ट किया. जिस पर अब तक 8 करोड़ से ऊपर व्यूज़ हैं. इसके कुछ दिन बाद फेमस अमेरिकी रैपर फिफ्टी सैंट ने भी ओसिता के मीम्स का इस्तेमाल किया और ओसिता को एक ग्लोबल रीच दी. #मीम मंच ओसिता के मीम्स की पॉपुलैरिटी से नाइजेरियन सिनेमा आर्टिस्ट्स की उम्मीद बंधी है. कि शायद अब वर्ल्ड ऑडियन्स की नज़र उनकी इंडस्ट्री पर भी पड़े. हालांकि 2018 में नेटफ्लिक्स ने नाइजेरियन फ़िल्म 'लायन हार्ट' के राइट्स बड़ा अमाउंट देकर खरीदे भी हैं. लेकिन कुछ फिल्मों को हटा दें, तो नाइजेरियन फिल्मों का स्तर कुछ वैसा ही है, जैसा हमारे यहां भोजपुरी फिल्मों का है. मगर इंडस्ट्री में ओसिता और चिनेडू जैसे कई उम्दा कलाकार हैं, जिन्हें बड़ा मंच मिलना चाहिए. #मीमोरियल ओसिता को जान लिया. अब चलते-चलते उनके थोड़े मीम्स भी देखते ही जाइए.
ओसिता और चिनेडू
ओसिता और चिनेडू


जब आप को एहसास हो की आप से ज़्यादा दुनिया तो वायरस ने घूम रखी है.
जब आप को एहसास हो की आप से ज़्यादा दुनिया तो वायरस ने घूम रखी है.


जिस दिन आपने स्कूल से गुठली मारी हो और उसी दिन स्कूल में कोई कांड हो जाए.
जिस दिन आपने स्कूल से गुठली मारी हो और उसी दिन स्कूल में कोई कांड हो जाए.


जब खाना खाते-खाते आपको अपना करियर याद आए.
जब खाना खाते-खाते आपको अपना करियर याद आए.




वीडियो :दिल्ली के स्कूल में पढ़ने के लिए आए ये एक्टर NSD कैसे पहुंचे, कहानी दिलचस्प है