उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा कोर्ट में पुलिस को शर्मसार करने देने वाली घटना हुई है. बुधवार 13 जुलाई को यहां पेशी के लिए आए गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को उसके साथी कोर्ट परिसर से छुड़ा ले गए. घटना आगरा की दीवानी कचहरी के परिसर में घटी. बदमाशों ने दिन दहाड़े पुलिसकर्मी पर हमला किया और कैदी को भगा ले गए. खबर है कि इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल अभय प्रताप सिंह घायल हो गए.
आगरा: गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की कोर्ट में पेशी थी, साथी पुलिस को ईंट मारकर भगा ले गए!
घटना आगरा की दीवानी कचहरी के परिसर में घटी. बदमाशों ने दिन दहाड़े पुलिसकर्मी पर हमला किया और कैदी को भगा ले गए.

आजतक से जुड़े अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट से फरार कैदी विनय श्रोत्रीय उर्फ विनय शर्मा आगरा की डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद था. उसे हेड कॉन्स्टेबल अभय प्रताप सिंह बुधवार, 13 जुलाई को पेशी के लिए आगरा के दीवानी कचहरी लेकर आए थे. रिपोर्ट के मुताबिक विनय श्रोतिया जैसे ही कोर्ट रूम के बाहर निकला, तभी पहले से घात लगाए बैठे उसके दो-तीन साथियों ने हेड कॉन्स्टेबल अभय प्रताप सिंह के सिर पर ईंट से हमला कर दिया.
हमले से कॉन्स्टेबल के सिर से खून बहने लगा. इसका फायदा उठाकर विनय ने कॉन्स्टेबल से अपना हाथ छुड़ाया और साथियों के साथ भाग निकला. इस दौरान वहां दर्जनों लोग मौजूद थे, लेकिन यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ भांप तक नहीं पाया. (लल्लनटॉप को और करीब से जानें)
घटना के बाद आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभाकर चौधरी ने बताया,
ये सूचना मिली थी कि एक अपराधी है, जिसे पेशी पर ले आया जाना था. वो यहां लॉकअप में बंद था. यहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाना था. उस दौरान उसके दो-तीन साथी आए और हेड कॉन्स्टेबल को धक्का देकर उसको छुड़ा कर ले गए. अभी यहां पुलिस टीम मौके पर है, हम लोग जांच कर रहे हैं. साथ ही सभी जगह नाकेबंदी कराई गई है. उसको पकड़ने का फिर से प्रयास किया जा रहा है.
दीवानी कचहरी से विनय श्रोतिया के भागने की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना के एक चश्मदीद से पुलिस टीम ने काफी देर तक पूछताछ की. पुलिस ने चश्मदीद के साथ क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया. आगरा के एसएसपी का कहना है कि बदमाश की तलाश में चेकिंग की जा रही है. इसके लिए स्पेशल टीमों को लगाया गया है.
पुलिस की गिरफ्त से इतनी आसानी से फरार हुआ विनय श्रोतिया मामूली अपराधी नहीं लगता. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिरोजाबाद के रहने वाले विनय श्रोतिया के खिलाफ 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिरोजाबाद में ही उस पर लूट और डकैती के 21 मुकदमे दर्ज हैं. एटा में एक मुकदमा दर्ज है. वहीं आगरा में विनय श्रोतिया के खिलाफ 8 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं.
आगरा पुलिस ने विनय श्रोतिया के गैंग को लिस्ट कर रखा है. उसे हार्ड कोर क्रिमिनल बताया जाता है. लूट और डकैती के अलावा विनय पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के भी केस चल रहे हैं.
वीडियो- बिहार में जादूगर बन गया था रेप का फरार आरोपी, मध्य प्रदेश ने 15 साल बाद फिर दबोचा