The Lallantop

गुप्तांग में संक्रमण था, डॉक्टर ने 'बिना बताए' गुप्तांग ही काट दिया, पीड़ित ने CM से की शिकायत

पीड़ित अतीकुर रहमान ने बताया, "अब मैं असहाय हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मैंने कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने मेरी कॉल का जवाब तक नहीं दिया. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं और सर्जरी के कारण मुझे परेशानी हो रही है."

Advertisement
post-main-image
पीड़ित अतीकुर रहमान के गुप्तांग में इन्फेक्शन था. (फोटो- इंडिया टुडे)

असम के सिलचर में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर बायोप्सी के नाम पर 28 साल के लड़के का प्राइवेट पार्ट काट दिया. पीड़ित का नाम अतीकुर रहमान बताया जा रहा है. उनके प्राइवेट पार्ट इन्फेक्शन हो गया था जिसका इलाज कराने के लिए वे आरोपी डॉक्टर ईडन सिन्हा के पास गए थे. उन्होंने ईडन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री से भी एक्शन लेने की मांग की है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े दिलीप कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सिलचर के गुंगुर पुलिस थाने की है. यहीं के RE प्राइवेट हॉस्पिटल में अतीकुर अपना इलाज करा रहे थे. अतीकुर, मणिपुर के जिरीबाम के रहने वाले हैं. हाल में उन्हें प्राइवेट पार्ट में इन्फेक्शन की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. जहां जांच के बाद आरोपी डॉक्टर ईडन सिन्हा ने उन्हें बायोप्सी टेस्ट कराने को कहा.

बीती 19 जून को अतीकुुर की बायोप्सी होनी थी. उन्होंने शिकायत में बताया कि बायोप्सी के नाम पर उन्हें ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया जहां आरोपी डॉक्टर ने उनकी अनुमति के बिना प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कर दिया और उसे काट दिया. ऑपरेशन के तुरंत बाद अतीकुर को इसका पता नहीं चला, लेकिन ड्रेसिंग को हटाने के बाद वो हैरान रह गए.

Advertisement

अतीकुर ने आरोप लगाए कि उन्होंने आरोपी डॉक्टर से मिलने की कोशिश की लेकिन हॉस्पिटल के स्टाफ ने उन्हें मिलने से रोक दिया. इसके बाद उन्होंने गंगुर थाने में डॉ. ईडन सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी.

NDTV में छपी खबर के मुताबिक, अतीकुर ने बताया, "अब मैं असहाय हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए. मेरी जिंदगी खत्म हो गई है. मैंने कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने मेरी कॉल का जवाब तक नहीं दिया. मैं मानसिक रूप से परेशान हूं और सर्जरी के कारण मुझे परेशानी हो रही है."

इसके अलावा अतीकुर ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा से भी इस मामले में दखल देने की मांग की है.

Advertisement

वीडियो: पुणे रेप केस में डिलीवरी बॉय बनकर घुसे आरोपी ने सेल्फी लेकर क्या मैसेज छोड़ा?

Advertisement