The Lallantop
Logo

ब्रह्मोस का खौफ...पाकिस्तानी PM के स्पेशल एडवाइजर ने बताया क्या हालत हुई थी

Pakistan On Brahmos Missile: Pakistan PM Shehbaz Sharif के विशेष सलाहकार Rana Sanaullah ने टीवी पर आकर कहा कि भारत की तरफ से जब ब्रह्मोस मिसाइल दागी गईं तो उन्हें 30 सेकंड का समय लगा ये समझने के लिए कि ये है क्या? कहीं कोई एटम बम तो नहीं है? उन्होंने आगे क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

जब India ने Brahmos मिसाइल को फायर किया वो Noor Khan Airbase पर आकर लगी. Pakistan के पास केवल 30 या 45 सेकंड का समय था, ये समझने के लिए कि ये कहीं एटॉमिक वॉर तो नहीं है. उन 30 सेकंड में फैसला करना खतरनाक बात थी. ये बयान पाकिस्तान से आ रहा है. Operation Sindoor के वक्त पाकिस्तान राग अलापता रहा कि भारतीय मिसाइलों से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन अब रूक-रूककर उनका दर्द बाहर आ रहा है. Pakistan PM Shehbaz Sharif के विशेष सलाहकार Rana Sanaullah ने टीवी पर आकर कहा कि भारत की तरफ से जब ब्रह्मोस मिसाइल दागी गईं तो उन्हें 30 सेकंड का समय लगा ये समझने के लिए कि ये है क्या? कहीं कोई एटम बम तो नहीं है? उन्होंने आगे क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement