The Lallantop

रणबीर की 'रामायण' का टाइटल कार्ड GOT से चुराया गया है?

'रामायण' के टीज़र में दिखे टाइटल कार्ड की तुलना लोग 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
रणबीर कपूर और यश, इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे.

Ranbir Kapoor और Yash की Ramayana इन दिनों बड़ा की-वर्ड बन गया है. लोग ढूंढ-ढूंढ कर इस फिल्म से जुड़े अपडेट्स जानना चाह रहे हैं. जब से 'रामायाण का टीज़र आया है, तभी से लोगों के बीच इसका अच्छा-खासा बज़ बन चुका है. कुछ लोगों ने इसके टीज़र को पसंद किया, ग्राफिक्स की तारीफ की, फिल्म के टाइटल कार्ड को सदी का बेहतरीन टाइटल कार्ड भी कह दिया. मगर कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका कहना है कि इस टाइटल कार्ड को HBO के बहु-चर्चित शो Game of Thrones से चुराया गया है.

Advertisement

'रामायण' के टीज़र की शुरुआत होती है और बारी-बारी से ब्रह्मा, विष्णु और महेश की झलक दिखनी शुरू हो जाती है. उन्हें दर्शाने के लिए गैलेक्सीनुमा इफेक्ट का इस्तेमाल किया गया है. इससे कहीं-न-कहीं फिल्म की भव्यता का भी अंदाजा मिल जाता है. इसके ठीक बाद भगवान राम के रूप में रणबीर और रावण के रूप में यश के किरदारों की झलक मिलती है. इसके बाद ही फिल्म का क्रेडिट टाइटल और टाइटल कार्ड आता है. जिसकी डीटेलिंग की लोग तारीफ कर रहे हैं.

एक ने लिखा,

Advertisement

''गेम ऑफ थ्रोन्स की टोटल कॉपी. इतने सौ करोड़ रुपये खर्च कर दिए इसलिए क्रिएटिव लोगों के लिए बजट ही नहीं बचा, इन लोगों को विदेशी वेब सीरीज़ की थीम को कॉपी करना पड़ रहा है. ये कुछ अपना बना ही नहीं पा रहे हैं.''

एक ने कहा,

''इसकी पूरी प्रेरणा तो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' है. कुछ तो ओरिजनल बना दो.''

Advertisement

एक ने लिखा,

''ज़िमर और रहमान तो ठीक, मगर ये तो 'रामायण' वर्सेज़ 'गेम ऑफ थ्रोन्स' है.''

ख़ैर, फिल्म के इन्ट्रोडक्शन प्लेट के जरिए इसके एक्टर्स और उनके किरदारों से भी परिचय करवाया गया. आगे स्क्रीन पर फिल्म का नाम आता है. बाकी ओवरऑल इस टीज़र को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रणबीर और यश के फेसऑफ को लेकर भी जनता उत्साहित है. अब देखना होगा पिक्चर के टीज़र को जितना प्यार मिला है, फिल्म को भी ऑडियंस का वैसा ही रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं.

बाकी, 'रामायण' का पहला पार्ट 2026 दिवाली पर आएगा. वहीं इसका दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर.

वीडियो: खत्म हुई रणबीर की 'रामायण' की शूटिंग, मेकर्स कुछ बड़ा करने वाले हैं

Advertisement