The Lallantop

आतंकवादी बन पृथ्वीराज सुकुमारन से भिड़ेंगे इब्राहिम अली खान

ये फिल्म कश्मीर के बैकड्रॉप पर सेट है. इसे कायोज़े ईरानी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
post-main-image
'सरज़मीं' 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

Border 2 के लिए Diljit से बैन हटा, Ibrahim-Prithviraj Sukumaran की Sarzameen का trailor आया, Prabhas की Spirit में Don lee की कास्टिंग पर बोले Sandeep Vanga. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें 

Advertisement
# 'बॉर्डर 2' के लिए दिलजीत से बैन हटा

'सरदार जी 3' में हानिया आमिर की प्रेज़ेंस के बाद FWICE ने दिलजीत दोसांझ के हिंदी फिल्मों में काम करने पर बैन लगा दिया था. लेकिन अब सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के लिए ये बैन हटा दिया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक FWICE के प्रेज़ीडेंट बीएन तिवारी ने बताया,"हम दो बार भूषण कुमार से मिले. उन्होंने बताया कि फिल्म में दिलजीत दोसांझ वाला हिस्सा पूरा शूट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि वो लोग ऐसी स्थिति में हैं कि दिलजीत को फिलहाल 'बॉर्डर 2' से नहीं निकाला जा सकता."

# "बॉर्डर 2 के बाद दिलजीत के साथ काम नहीं करूंगा"

'बॉर्डर 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने FWICE से वादा किया है कि वो इसके बाद कभी दिलजीत के साथ काम नहीं करेंगे. फेडरेशन ने उनसे दिलजीत को किसी भी फिल्म में कास्ट ना करने की रिक्वेस्ट की. जिस पर भूषण कुमार ने कहा कि वो भविष्य में दिलजीत को किसी भी फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक भूषण ने इसी सिलसिले में फेडरेशन को चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisement
# 1600 करोड़ के बजट में बनेगी 'रामायण'!

नितेश तिवारी की 'रामायण' का एस्टिमेटेड बजट 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा था. मगर अब खबर है कि इसे बनाने में 800-900 नहीं, बल्कि 1600 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बॉलीवुड हंगामा को मिली जानकारी के मुताबिक, "रामायण पार्ट 1 का बजट करीब 900 करोड़ रुपये है. जबकि पार्ट 2 का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है. पार्ट 2 का बजट थोड़ा कम इसलिए है क्योंकि पहली फिल्म में ही किरदारों, सेट और पूरी दुनिया को तैयार करने पर भारी खर्च किया गया है. अब ये सभी चीजें पार्ट 2 में भी दोबारा इस्तेमाल होंगी. इसलिए दूसरी फिल्म में सिर्फ एक्शन सीन पर ज्यादा खर्च होगा."

#  पृथ्वीराज सुकुमारन की 'सरज़मीं' का ट्रेलर आया

पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान की फिल्म 'सरज़मीं' का ट्रेलर आ गया है. दिखाया गया कि इब्राहिम का किरदार हैदर आतंकवादी बन जाता है और अपने पिता से भिड़ता है. ये फिल्म कश्मीर के बैकड्रॉप पर सेट है. इसे कायोज़े ईरानी ने डायरेक्ट किया है. 'सरज़मीं' 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

# 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का लुक आया

वरुण धवन आजकल सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का शूट कर रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से अहान शेट्टी की कुछ फ़ोटोज़ शेयर की. इन फोटोज़ में वो रफ लुक में नज़र आ रहे हैं. उनके हाथ मिट्टी में सने हुए हैं. 'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
# 'स्पिरिट' में डॉन ली की कास्टिंग पर बोले वांगा

प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' को लेकर लगातार कुछ ना कुछ अपडेट आ रहा है. बीते दिनों खबर आई कि वांगा फिल्म में कोरियन एक्टर डॉन ली को कास्ट कर सकते हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब संदीप वांगा से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "इंतज़ार कीजिए, कुछ मज़ेदार देखने को मिलेगा." इसी बीच प्रणय रेड्डी वांगा ने बताया कि सितंबर से फिल्म का शूट शुरू होगा.   
 

वीडियो: इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर की 'नादानियां' को मिले रिव्यू पर क्या बोल करण जौहर?

Advertisement