The Lallantop

PM मोदी, राजनाथ और शाह की जिस फोटो पर मीम्स बन रहे हैं, उसे खींचने वाले ने क्या बताया?

लाइन में खड़े इन तीन नेताओं की फोटो के पीछे की कहानी इसे खींचने वाले ने सुनाई

post-main-image
ये फोटो जिस पत्रकार ने खींची, उसने बताया कैसे इसे खींच पाना संभव हो सका | फोटो: पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बीजेपी नेताओं ने इस तस्वीर को शेयर कर अपनी सरकार की तारीफ की है तो कांग्रेस (Congress) के नेताओं ने इस फोटो पर चुटकी ली है.

दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर बग्गा ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा,

'उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता, जिस मुल्क की सरहद की निगेहबान ये आंखें'

अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह की ये फोटो ट्वीट की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'नया भारत'

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो को कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी ट्वीट किया और लिखा,

'लाल आंख + कड़ी निंदा = सब जुमला है..'

कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए तंज कसा.

उन्होंने लिखा,

'तीन तिगाड़ा, हर बनता काम बिगाड़ा'

फोटो खींचने वाले जर्नलिस्‍ट ने क्या बताया?

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के सीनियर फोटो जर्नलिस्‍ट अरुण शर्मा ने ये फोटो अपने कैमरे से खींची है. अरुण के मुताबिक ये फोटो उन्होंने मंगलवार, 13 दिसंबर को संसद हमले की बरसी के एक कार्यक्रम के दौरान खींची.

उन्होंने दी लल्लनटॉप को बताया,

‘अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प होने की खबर आ चुकी थी. 13 तारीख को सुबह एक मंत्री के यहां कुछ जर्नलिस्‍ट पहुंचे थे, मैं भी वहां था. मुझे तनाव का एहसास था और मैंने पहले ही सोच लिया था कि संसद पर हमले की बरसी के कार्यक्रम में मनोदशा के तहत फोटो खीचूंगा.’

अरुण आगे बताते हैं,

‘संसद हमले की बरसी पर श्रद्धांजलि के कार्यक्रम की तस्‍वीर लेने के लिए दो स्‍टैंड होते हैं. स्‍टैंड-ए से फूल चढ़ाने की अच्‍छी तस्‍वीरें आती हैं, ज्‍यादातर कैमरामैन उसी स्‍टैंड पर थे. मैंने सोच लिया था कि वहां से उस तरह की तस्‍वीरें लेनी ही नहीं हैं, ऐसी तस्‍वीर लेनी है, जो धमाल मचा दे. इसलिए मैं स्‍टैंड-बी पर पहुंच गया था. जैसे ही पीएम और मंत्री कतार में खड़े हुए मैं तैयार हो गया और वो तस्‍वीर ली, जो अब वायरल हो गई है.’

अरुण शर्मा के मुताबिक 13 दिसंबर 2016 को भी उन्होंने एक फोटो ली थी, जो तब वायरल हुई थी. वे कहते हैं कि उस तस्वीर में पीएम मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और गुलाम नबी आजाद सब कतार में दिख रहे थे.

अरुण शर्मा आगे जोड़ते हैं, ‘अब मुझे इस वायरल तस्‍वीर के लिए फोन आ रहे हैं, कुछ नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और एक गवर्नर साहब का भी फोन आया. नोटबंदी के समय भी खींची गईं मेरी तस्वीरें वायरल हुई थीं.’

राहुल गांधी ने इंदिरा, राजीव और गांधी जी पर कांग्रेसियों से कही कड़ी बात