Odd-Even पर जब केजरीवाल ने कॉल किया मोदी को
केजरीवाल दिनभर डसते हैं. एक ही तरह का बोलते हैं, इन लोगों को कॉल क्यों नहीं करते?
कसम से ऑड-इवन के फेर में एक रोज कार से न जाना, उतना नहीं सालता है जितना केजरीवाल का नया वाला ऐड. राम कसम खखोर रखा है. सारा दिन डसते हैं केजरीवाल. इत्ती अच्छी स्कीम लाए हैं ऑड-इवन वाली पर ऐड महाडस्सू. लेकिन लल्लन और लल्ली हैं कि इस पर भी मजे लिए जा रहे हैं.