The Lallantop

सर्जरी बीच में छोड़ नर्स से सेक्स करने चला गया डॉक्टर, पकड़ा गया तो वजह बताई

सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने अपने साथी कर्मियों से बताया कि वे बाथरूम जा रहे हैं. लेकिन जब बगल के थिएटर में एक नर्स ऑपरेशन से जुड़े कुछ उपकरण लेने पहुंची तो उसने देखा कि डॉक्टर एक दूसरी नर्स की साथ आपत्तिजनक हालत में है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
हाल ही में हुई सुनवाई के दौरान पूरी घटना अब सामने आई है. (सांकेतिक फोटो: आजतक)

ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के सीनियर डॉक्टर सुहैल अंजुम पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं. उन्होंने एक मरीज को सर्जरी के बीच में ही छोड़ दिया और बगल के दूसरे ऑपरेटिंग रूम में एक नर्स के साथ यौन संबंध बनाते पाए गए. मामला 2023 का है, लेकिन हाल ही में हुई सुनवाई के दौरान पूरी घटना अब सामने आई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला ग्रेटर मैनचेस्टर के टेमसाइड जनरल अस्पताल का है. कंसल्टेंट एनेस्थेटिस्ट सुहैल अंजुम को 16 सितंबर 2023 को ऑपरेशन थियेटर में एक नर्स के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया था. मैनचेस्टर मेडिकल ट्रिब्यूनल को बताया गया कि अंजुम ने उस मरीज को ऑपरेशन थिएटर में ही छोड़ दिया, जिसका गॉल ब्लैडर निकालने के लिए कीहोल सर्जरी की जा रही थी.

सर्जरी के दौरान उन्होंने अपने साथी कर्मियों से बताया कि वो बाथरूम जा रहे हैं. लेकिन जब बगल के थिएटर में एक नर्स ऑपरेशन से जुड़े कुछ उपकरण लेने पहुंची तो उसने देखा कि डॉक्टर अंजुम एक दूसरी नर्स की साथ आपत्तिजनक हालत में है. नर्स हैरान रह गई और वापस लौट आई. मामले की सूचना उसने अस्पताल प्रशासन को दी. जिसके बाद अंजुम से पूछताछ की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी की मौत हो गई, कोर्ट ने गर्लफ्रेंड पर 8 लाख का जुर्माना ठोक दिया

हाल में हुई सुनवाई के दौरान, डॉक्टर सुहैल अंजुम ने कुबूल किया कि उन्होंने मरीज को सर्जरी के बीच में ही छोड़ दिया था और नर्स के साथ यौन संबंध बनाए थे. अंजुम ने बताया,

जिस समय ये घटना हुई थी, उस समय मेरी पत्नी से ठीक से बन नहीं रही थी. मेरी सबसे छोटी बेटी का जन्म समय से पहले हो गया था, जिससे मेरी पत्नी को काफी सदमा पहुंचा था और मुझे काफी ज्यादा पारिवारिक जिम्मेदारियां उठानी पड़ रही थीं. 

Advertisement

उन्होंने पैनल के सामने खेद प्रकट करने हुए कहा, 

यह एक अनोखी घटना थी. मैं बता नहीं सकता कि यह मेरे लिए कितनी शर्मनाक बात है. मैं सचमुच शर्मिंदा हूं और अपने व्यवहार की गंभीरता को पूरी तरह समझता हूं. मैं पैनल को आश्वस्त करना चाहूंगा कि ऐसा दोबारा नहीं होगा, लेकिन इससे अपराध बोध और शर्मिंदगी दूर नहीं होगी.

इस घटना के बाद अक्टूबर 2024 में उन्होंने अस्पताल छोड़ दिया और पाकिस्तान लौट आए. डॉक्टर सुहैल अंजुम अभी पाकिस्तान में ही हैं.

वीडियो: OnlyFans मॉडल बोनी ब्लू का इंटरव्यू, 12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स का दावा किया था

Advertisement