The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Married man dies after having sex in china court imposes Rs 8 lakh fine on girlfriend

शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी की मौत हो गई, कोर्ट ने गर्लफ्रेंड पर 8 लाख का जुर्माना ठोक दिया

महिला ने बताया कि सोने से पहले उन्होंने शारीरिक संबंध बनाया था. जब वह उठी, तो उसने पाया कि शख्स की मौत हो चुकी है. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने जो फैसला सुनाया, उसकी खूब चर्चा हो रही है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Married man dies after having sex in china
कोर्ट ने मृतक के परिवार को करीब साढ़े आठ लाख रुपये मुआवज़ा देने का आदेश दिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
26 अगस्त 2025 (Updated: 26 अगस्त 2025, 01:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झोउ और झुआंग 1980 के दशक में एक कारखाने में साथ काम करते थे. फिर झुआंग की शादी हो गई और दोनों अलग हो गए. साल 2023 में एक पार्टी में उनकी फिर से मुलाकात हुई. झोउ ने एक होटल में झुआंग को मिलने के लिए बुलाया. सोने से पहले दोनों ने सेक्स किया. लेकिन जब झुआंग सोकर उठी, तो झोउ के मौत हो चुकी थी (Man Dies After Sex). मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने जो फैसला सुनाया, उसकी खूब चर्चा हो रही है.

क्या है पूरा मामला?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला साउथ चीन के गुआंग्शी का है. झुआंग ने बताया कि 24 जुलाई 2024 को झोउ (66) ने एक होटल में चेक-इन किया और उसे अपने साथ आने के लिए बुलाया. झुआंग के मुताबिक, सोने से पहले उन्होंने सेक्स किया था. जब वह उठी, तो उसने पाया कि झोउ सांस नहीं ले रहा था. यह सोचकर कि झोउ मर गया है, झुआंग डर गई और उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे.

चूंकि झुआंग को ब्लड प्रेशर की समस्या थी, इसलिए उसने किसी को मदद के लिए नहीं बुलाया. वह पहले घर गई और ब्लड प्रेशर कम करने के लिए दवाई खाई. जब वह होटल वापस लौटी, तो कमरा नहीं खुला. उसने होटल के एक कर्मचारी से दरवाजा खोलने में मदद मांगी. कमरे में घुसने पर झुआंग ने पाया कि झोउ कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है. होटल कर्मचारी ने एम्बुलेंस और पुलिस को बुलाया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि झोउ की मौत हो चुकी है.

कोर्ट ने क्या कहा?

झोउ की पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. आरोप लगाया कि झुआंग और होटल कर्मचारियों ने झोउ को बचाने की कोशिश नहीं की. इसलिए झोउ की पत्नी ने होटल और झुआंग पर मुकदमा दायर कर दिया. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया कि झोउ की मौत उसकी पहले से मौजूद बीमारियों की वजह से हुई थी. झुआंग, झोउ की पिछली बीमारियों के बारे में नहीं जानती थी. 

ये भी पढ़ें: जिम ट्रेनर की पत्नी की मौत, बोला- 'सेक्स करते-करते गई जान', अब पुलिस ने बताया क्या हुआ था

हालांकि, कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि झुआंग कमरे से बाहर चली गई और एक घंटे बाद वापस लौटी. जिससे उसे बचाने का सबसे अच्छा खासा समय चूक गया. इसके अलावा, फैसले में यह भी कहा गया कि झुआंग को पता था कि झोउ शादीशुदा थी, फिर भी उसने झोउ के साथ संबंध बनाया. 

कोर्ट ने आखिरी फैसला सुनाते हुए झुआंग को मृतक के परिवार को 62 हज़ार युआन (लगभग 8.6 लाख रुपये) मुआवज़ा देने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि होटल की इसमें कोई गलती नहीं थी. इसलिए उसे कुछ भी भुगतान करने की जरूरत नहीं थी. क्योंकि झोउ की मौत कमरे के अंदर हुई थी, पब्लिक में नहीं.

वीडियो: सेहत अड्डा 3.0: सेक्स के दौरान लिंग के साइज़ से फ़र्क पड़ता है या नहीं, आज पता चल गया

Advertisement