The Lallantop

T20 में 304 रन ठोककर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, नेपाल-जिम्बाम्ब्वे से फिर भी पीछे रह गया

South Africa के खिलाफ, England के फिल साल्ट ने 60 गेंदों में 141 रनों का स्कोर बनाया. उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के जड़े. जोस बटलर ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए.

Advertisement
post-main-image
फिल साल्ट और जोस बटलर. (तस्वीर: एजेंसी/इंडिया टुडे)

इंग्लैंड ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. 12 सितंबर को मैनचेस्टर में साउथ अफ्रीका (England Vs South Africa) के खिलाफ खेलते हुए 2 विकेट गंवाकर 304 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. किसी भी टेस्ट खेलने वाली टीम के खिलाफ टी-20 में ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है, जो अब इंग्लैंड के नाम दर्ज हो गया है. इससे पहले ये कीर्तिमान भारत के नाम पर था, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ 297 का स्कोर खड़ा किया था. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि, ऐसा नहीं है कि इंग्लैंड से पहले टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार न किया हो. पिछले साल अक्टूबर में केन्या की राजधानी नैरोबी में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. वहीं, साल 2023 के एशियाई खेलों के दौरान नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. 

इस लिहाज से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक तीन बार 300 का आंकड़ा पार हुआ है और एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैण्ड जिम्बाब्वे और नेपाल से पीछे है. लेकिन इंग्लैण्ड का 304 रनों का स्कोर खास इसलिए है क्योंकि जिस टीम के खिलाफ उसने 300 रन ठोके हैं, वह टेस्ट प्लेइंग टीम है. जबकि बाकी दोनों देशों जिम्बाम्ब्वे और नेपाल ने टेस्ट न खेलने वाली टीमों के खिलाफ 300 पार का स्कोर बनाया था.

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रनों के मामले में भारत चौथे स्थान पर है. अक्टूबर 2024 में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भारत ने 297 रनों का स्कोर बनाया था.

ये भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान की एकतरफा जीत, ओमान को 93 रनों से हरा दिया

England Vs South Africa मैच में क्या-क्या हुआ?

12 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैण्ड के फिल साल्ट ने 60 गेंदों में 141 रनों का स्कोर बनाया. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के जड़े. जोस बटलर ने 8 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने 30 गेंदों में कुल 83 रन बनाए. जैकब बेथेल ने 14 गेंदों में 26 रन और हैरी ब्रूक ने 21 गेंदों में 41 रन बनाए.

Advertisement

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 158 रनों पर ही धाराशायी हो गई. 16.1 ओवर में ही उनकी टीम ऑल आउट हो गई. उनकी ओर से एडन मार्क्रम ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस मैच में उन्होंने 20 बॉल खेलकर 41 रनों का स्कोर अपने नाम किया. इस तरह इंग्लैण्ड को इस मुकाबले में 146 रनों से जीत मिली.

वीडियो: Asia Cup में Team India की विस्फोटक शुरुआत, UAE को 9 विकेट से दी मात

Advertisement