The Lallantop
Logo

अमेरिका में भारतीय की हत्या, पत्नी और बच्चे के सामने सिर धड़ से अलग कर दिया

सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को मृतक के अवशेषों को फेंकने से पहले उनके साथ अपवित्र व्यवहार करते हुए देखा गया.

Advertisement

10 सितंबर को टेक्सस के डैलस में एक जघन्य हत्याकांड ने स्तब्ध कर दिया जब 50 वर्षीय भारतीय मूल के चंद्रमौली नागमल्लैया की एक मोटल में बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज ने टूटी हुई वाशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद नागमल्लैया पर चाकू से हमला किया. यह घटना इंटरस्टेट 30 के पास डाउनटाउन सूट्स मोटल में हुई, जहां नागमल्लैया का पीछा पार्किंग में किया गया, और उनकी पत्नी और बेटे के सामने उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को मृतक के अवशेषों को फेंकने से पहले उनके साथ अपवित्र व्यवहार करते हुए देखा गया. डैलस अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने खून से लथपथ हमलावर का तब तक पीछा किया जब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं कर लिया. क्या है पूरी घटना, जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement