The Lallantop

पाकिस्तान में बनेगी नवाज शरीफ की पार्टी की सरकार, कौन-कौन दे रहा समर्थन? PM का नाम भी आ गया

Pakistan में Nawaz Sharif की पार्टी ने ये घोषणा भी की है कि पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री उम्मीदवार मरियम नवाज होंगी. क्या सरकार में PPP का भी रोल होने वाला है?

post-main-image
नवाज शरीफ की 'हां' के बाद ये घोषणा हुई है | फाइल फोटो: आजतक

पाकिस्तान में एक बार फिर शरीफ सरकार बनने जा रही है. मंगलवार, 13 फरवरी को पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने अपने भाई शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर नामित किया. उनकी बेटी मरियम नवाज पंजाब प्रांत की सीएम होंगी. PML-N की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने ये जानकारी दी है.

मरियम औरंगजेब ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,

'PML-N के चीफ नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री के पद के लिए उम्मीदवार चुना है. उनकी बेटी मरियम नवाज को पंजाब के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नामित किया है.'

उन्होंने आगे कहा,

'नवाज शरीफ ने उन सभी पार्टियों का धन्यवाद किया है जिन्होंने PML-N का समर्थन किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस फैसले से पाकिस्तान अपने मुश्किल वक्त से उभर पाएगा.'

PPP शरीफ सरकार को समर्थन देगी

मंगलवार को ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से पीछे कर लिया था. कहा था कि उनकी पार्टी को सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है, इसलिए वो प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी नहीं करेगी. ये भी कहा कि उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा बने बिना प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के उम्मीदवार का समर्थन करेगी.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान चुनाव की पूरी कहानी क्या रही?

इस दौरान बिलावल ने एक इच्छा भी जताई. बोले कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी को देश का अगला राष्ट्रपति बनना चाहिए.

बिलावल ने कहा,

'मैं ये इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वो मेरे पिता हैं, मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि देश इस समय भारी संकट में है और अगर कोई इस आग को बुझा सकता है तो वो आसिफ अली जरदारी ही हैं.'

बता दें कि पाकिस्तान के हालिया चुनावों में एक सिंगल पार्टी के तौर पर सबसे ज्यादा 80 सीटें नवाज शरीफ की पार्टी PML-N को मिली हैं. दूसरे नंबर पर PPP आई है, जिसे 54 सीटें मिली हैं. इसके अलावा 92 ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जिन्हें इमरान खान की पार्टी का सपोर्ट हासिल था. पाकिस्तान में 266 सीटों पर चुनाव हुआ था, इस तरह से सरकार बनाने के लिए 134 सीटें चाहिए होती हैं.    

वीडियो: पाक पीएम शहबाज शरीफ के करीबी ने इंटरव्यू में भारत से जुड़ा ये राज खोल दिया!