कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में एक BJP सदस्य पर महिला को देखकर अपना ‘प्राइवेट पार्ट’ दिखाने का आरोप लगा है. बताया गया है कि ये शख्स ग्राम पंचायत का उपाध्यक्ष है. महिला की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. वहीं पार्टी ने भी एक्शन लेते हुए उसे निष्कासित कर दिया है.
BJP के ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष ने झगड़े में महिला को दिखाया प्राइवेट पार्ट, FIR दर्ज, पार्टी ने भी निकाला
आरोपी का नाम पद्मनाभ सापल्या है. वह दक्षिण कन्नड़ जिले के इडकिडु गांव का रहने वाला है और ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष है. उसकी हरकत का पता चलने के बाद बीजेपी ने उसे निष्कासित कर दिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम पद्मनाभ सापल्या है. वह दक्षिण कन्नड़ जिले के इडकिडु गांव का रहने वाला है. सापल्या वर्तमान समय में ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष है. आरोप है कि उसका पीड़ित महिला से एक सड़क को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन सापल्या उस जगह पर पहुंचा हुआ था. उसी वक्त महिला भी वहां पहुंची.
आरोप है कि महिला को देखते ही सापल्या ने गुस्से में अपना शॉर्ट्स उतारा और प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा. इसका वीडियो भी सामने आया है जिसे यहां शेयर नहीं किया जा सकता. सापल्या पर महिला से गाली-गलौज करने का भी आरोप लगा है. घटना के बाद महिला ने विट्टल पुलिस थाने में आरोपी पंचायत उपाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
पुलिस ने बताया कि घटना एक निजी संपत्ति पर गेट लगाने को लेकर हुए विवाद के दौरान देखने को मिली. महिला ने अपने घर के पास गेट लगाए जाने पर आपत्ति जताई थी. आरोपी और पीड़िता के बीच हुए झगड़े के दौरान महिला अपने मोबाइल से घटना की रिकॉर्डिंग कर रही थी. तभी आरोपी पद्मनाभ ने अपने शॉर्ट्स उतार दिया. उसकी ये हरकत मोबाइल कैमरा में रिकॉर्ड हो गई.
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. सापल्या को बीजेपी का स्थानीय नेता भी बताया जा रहा है. उसके इस हरकत पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. इसके बाद पुत्तूर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष दयानंद शेट्टी ने मामले में एक्शन लिया. उन्होंने पद्मनाभ सापल्या की भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने और उसे पार्टी से निष्कासित करने का आदेश दिया. रिपोर्ट के मुताबिक इस आदेश में उसे पंचायत उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का भी निर्देश दिया गया है.
वहीं पुलिस ने भी मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
वीडियो: गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान गए BSF जवान की गर्भवती पत्नी ने PM मोदी से क्या मांग लिया?