The Lallantop

लहंगे में लगी बिजली, लोग बोले - 'बिजली विभाग वाले बिल बना देंगे!'

पाकिस्तान में एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के लिए LED लाइटों वाला लहंगा बनवाया है. सोशल मीडिया पर इसकी ख़ूब चर्चा हो रही है.

Advertisement
post-main-image
दुल्हन ने ये ड्रेस उनके मेंहदी फंक्शन पर पहनी थी. (फ़ोटो/Instagram-@rehabmaqsood)

आमतौर पर दुल्हन अपनी शादी के दिन अलग दिखना चाहती है. इसके लिए वो पार्लर जाती है, मन का लहंगा बनवाती है. अपनी तरफ़ से भरसक तैयारी करती है. लेकिन कैसा हो, ये सब करने में दूल्हा  भी साथ दे? बाक़ायदा लहंगा तैयार करवाए. और ऐसा-वैसा लहंगा नहीं, LED लाइटों वाला लहंगा (LED Light lehenga). 

Advertisement

पाकिस्तान में एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन के लिए ऐसी ही चमकने वाली ड्रेस बनाई है. सोशल मीडिया पर इसकी ख़ूब चर्चा हो रही है.

LED लाइटों वाला ये लहंगा पहना है, पाकिस्तान की रेहाब डैनियल ने. उन्होंने इस ड्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर 31 अगस्त को डाला था. वीडियो उनकी मेंहदी फंक्शन के दिन का है. वीडियो को शेयर करते हुए डैनियल ने लिखा,

Advertisement

“मेरी मेहंदी की याद. मेरी ड्रेस मेरे सुपर-डुपर पति ने डिज़ाइन की है, जो हमेशा से चाहते थे कि उनकी दुल्हन अपने ख़ास दिन पर जगमगाए. मुझे कई बार कहा गया कि लोग मेरा मज़ाक उड़ाएंगे. लेकिन मैंने इसे ख़ुशी से पहना क्योंकि मैं जानती हूं कि किसी भी आदमी ने कभी भी अपनी दुल्हन के लिए ऐसा कुछ नहीं किया है.”

ये भी पढ़ें - राखी बांधकर 'भाई' को मिठाई की जगह ऐसी चीज़ खिलाई कि पूरा इंटरनेट झन्ना गया!

वीडियो मज़ेदार है. लेकिन इस पर भी बहस छिड़ गई है. कई लोगों को ड्रेस पंसद आ रही है, तो कई का कहना है कि ये भी कोई ड्रेस है भला? जैसे एक यूज़र ने मज़ाक में लिखा,

Advertisement

“लगता है उनके पति को क्रिसमस ट्री पसंद है.”

ज़र्लाश्त ख़ान नाम के यूज़र ने दुनिया के सभी मर्दों के लिए लिखा,

“यही वजह है कि मर्दों को कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए.”

एक ने दूल्हे की ड्रेस के लिए लिखा,

“2-4 बल्ब अपनी जैकेट में भी लगा लेते.”

 

 एक यूज़र ने बिजली विभाग के लिए लिख दिया,

“इसको देखने के बाद बिजली विभाग वाले बिल भेज देंगे.”

रमीन हबीब नाम की यूजर ने लिखा,

“ये तो बचपन में लाइट्स वाले जूते पहनने वाली लड़की की शादी है.”


बुरी नज़र वालों के लिए एक यूज़र ने लिखा, 

“आप देखिये दूल्हा बहुत स्मार्ट है! वह चाहता था कि सभी लोगों की निगाहें दुल्हन की ड्रेस पर हों, न कि चेहरे पर. अपनी लड़की को बुरी नज़रों से बचाना अच्छा है!”


आपको ये LED लाइट वाली ड्रेस कैसी लगा, हमको कॉमेंट बॉक्स में बताइए.  

ये भी पढ़ें: इस बच्चे ने मुंह से Yamaha RX100 की आवाज़ निकाल दी, वीडियो वायरल हो गया

वीडियो: सोशल लिस्ट: 'जवान' के ट्रेलर में 'बेटे-बाप' वाले डायलॉग को शाहरुख-आर्यन, समीर वानखेड़े से जोड़ते लोग

Advertisement