The Lallantop

एक्टर नंदिनी कश्यप ने 21 साल के छात्र को कार से कुचला, गाड़ी रोकी तक नहीं, पीड़ित की दर्दनाक मौत

गुवाहाटी में 21 साल के लड़के को कथित तौर पर अपनी गाड़ी से कुचलने वाली एक्टर नंदिनी कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इससे पहले भी इस मामले में उनसे पूछताछ की थी.

Advertisement
post-main-image
असमिया फिल्म एक्टर नंदिनी कश्यप गिरफ्तार (फोटोः India Today)

हाल ही में रिलीज असमिया फिल्म 'रुद्र' में सुरभि के किरदार में दिखीं एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को पुलिस ने ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार किया है. गुवाहाटी पुलिस ने बताया कि कश्यप की गाड़ी ने 21 साल के एक लड़के को कुचल दिया था. अस्पताल में इलाज के दौरान 29 जुलाई को उसकी मौत हो गई. इसके बाद नंदिनी को गिरफ्तार किया गया है. मृतक नलबाड़ी पॉलिटेक्निक का छात्र था और गुवाहाटी नगर निगम में पार्ट टाइम नौकरी करता था. 

Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 25 जुलाई को गुवाहाटी के दखिनगांव इलाके में हुई. मरने वाले युवक की पहचान नलबाड़ी पॉलिटेक्निक के छात्र समीउल हक के रूप में हुई. बताया गया कि वो एक गरीब परिवार से था और गुवाहाटी नगर निगम में काम करके अपनी पढ़ाई का खर्च उठाता था. घटना वाले दिन सुबह 3 बजे वह अपने घर वापस लौट रहा था. तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसे कुचल दिया. बताया गया कि गाड़ी नंदिनी कश्यप चला रही थीं. 

मौके पर मौजूद लोगों ने एनडीटीवी को बताया कि छात्र को कुचलने के बाद नंदिनी उसकी मदद के लिए भी नहीं रुकीं और गाड़ी लेकर भाग गईं.

Advertisement

समीउल हक के कुछ साथियों ने एक्ट्रेस का पीछा भी किया और काहिलीपारा के उस अपार्टमेंट तक भी पहुंचे, जहां नंदिनी कथित तौर पर अपनी गाड़ी छिपाने की कोशिश कर रही थीं. एक वायरल वीडियो में उनकी एक्ट्रेस से तीखी बहस भी होती दिखी. 

गंभीर चोटों से मौत

हक के परिवार ने बताया कि हादसे के बाद उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं. दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर हुए थे. जांघ और हाथ की हड्डियां टूट गई थीं. उन्हें पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मंगलवार देर शाम ICU में उनकी मौत हो गई. परिवार ने कहा कि नंदिनी ने शुरू में हक के इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन कभी मदद नहीं की. 

गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी (यातायात) जयंत सारथी बोरा ने बताया, 

Advertisement

हमने हिट-एंड-रन मामले में एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को गिरफ्तार किया है. इससे पहले हमने उनसे केवल पूछताछ की थी क्योंकि मामला शुरू में जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया गया था. हालांकि, कल यानी मंगलवार, 29 जुलाई की शाम पीड़ित की मौत हो गई. ऐसे में हमने केस में गैर इरादतन हत्या का मामला भी जोड़ दिया, जो गैर-जमानती है.  

पुलिस ने कहा कि वह नंदिनी को लोकल कोर्ट में पेश करेगी. उनकी कार पहले ही जब्त की जा चुकी है. 

वीडियो: आमिर खान के घर से तीन गाड़ियों में निकले 25 IPS ऑफिसर्स, क्यों आए थे, पता चल गया?

Advertisement