The Lallantop

10वीं के छात्र से वीडियो चैट में महिला टीचर ने उतार दिए कपड़े, मां ने मोबाइल में देख लिया, POCSO केस दर्ज

पिछले दो सालों से स्कूल में कार्यरत टीचर ने उस छात्र के साथ वीडियो चैट की. चैट के दौरान, महिला टीचर ने कथित तौर पर अपने कपड़े उतार दिए. वीडियो में वो अर्ध-नग्न अवस्था में दिखी.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने मामले में टीचर को POCSO की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. (फोटो- Unsplash और PTI)

नवी मुंबई में पुलिस ने एक 35 वर्षीय महिला टीचर को गिरफ्तार किया है (Woman teacher arrested in Navi Mumbai). टीचर पर आरोप है कि उसने क्लास 10वीं के एक स्टूडेंट के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान अपने कपड़े उतारे थे. इसकी रिकॉर्डिंग स्टूडेंट के फोन में सेव थी. पुलिस ने मामले में टीचर को POCSO की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ये कथित घटना तब सामने आई जब छात्र की मां ने उसके फोन में सेव वीडियो देखा. उन्होंने इसके बारे अपने बेटे से पूछा. इसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पिछले दो सालों से स्कूल में कार्यरत टीचर उस छात्र के साथ वीडियो चैट कर रही थी. छात्र ने उसे रिकॉर्ड कर लिया. चैट के दौरान, महिला टीचर ने कथित तौर पर अपने कपड़े उतार दिए और वो अर्ध-नग्न अवस्था में थी.

मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

Advertisement

"पिछले हफ्ते छात्र की मां ने अपने बेटे के फोन पर वीडियो देखा. जब उसने उससे पूछताछ की, तो उसने घटना के बारे में बताया. इसके बाद महिला 28 जुलाई को वीडियो की रिकॉर्डिंग लेकर हमारे पास आई."

अधिकारी ने आगे कहा,

"चूंकि लड़का नाबालिग है, इसलिए वीडियो के आधार पर टीचर के खिलाफ 28 जुलाई को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई. अगले दिन महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया."

Advertisement

पुलिस ने टीचर को अदालत में पेश किया. जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने टीचर का मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. जिससे कि ये पता लगाया जा सके कि उसमें ऐसा ही कोई और वीडियो तो नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

मुंबई में ऐसा ही मामला सामने आया था

ये कथित घटना मुंबई में हुई एक घटना के कुछ समय बाद हुई है. जहां एक महिला स्कूल टीचर को अपने ही एक नाबालिग छात्र के साथ कथित तौर पर संबंध बनाने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कथित यौन उत्पीड़न का मामला उस वक्त सामने आया जब लड़के के माता-पिता ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उसे खुलकर बताने को कहा. गिरफ्तारी के बाद टीचर को साइकेट्रिक टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया. बाद में पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

वीडियो: Jhalawar School Collapse: 7 बच्चों की मौत के बाद छात्राओं ने टीचर पर लगाए आरोप

Advertisement