The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • instagram viral video of rakhi sister fed gutkha to brother on rakhi

राखी बांधकर 'भाई' को मिठाई की जगह ऐसी चीज़ खिलाई कि पूरा इंटरनेट झन्ना गया!

वीडियो देख लोग बोले, ये देखने से पहले...

Advertisement
viral video of rakhi
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो (फ़ोटो/वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 08:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रक्षाबंधन का क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि कई जगहों पर राखी अभी जन्माष्टमी तक मनाई जाएगी. आमतौर पर राखी पर क्या होता है? बहन भाई को तिलक लगाती है, राखी बांधती है, मिठाई खिलाती है, आरती करती है. और फिर अपना गिफ्ट लेती है, अगर भाई दे तो. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में हर चीज़ को नए तरीके से करने का चलन है. इंस्टाग्राम पर राखी मनाने का एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक लड़की एक लड़के को राखी बांधकर मिठाई की जगह गुटखा खिला रही है और फिर बचा हुआ गुटखा उसे गिफ्ट में दे रही है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @bhaiyraam नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूजा की थाली के साथ दोनों बैठे हैं. पहले लड़की हंसकर लड़के को गुटखा खिलाती है, फिर राखी बांधती है. लड़का उस लड़की के पैर भी छूता है. और फिर लड़की बचे हुए गुटखे का पैकैट भी लड़के को दे देती है.

वीडियो को अभी तक 40 लाख़ से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर कई लोग मज़ेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं. विजय साहू नाम के यूजर ने लिखा,

“भगवान ऐसी बहन हर गुटखा खाने वाले को दे.”

देवा ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा,

“इसमें तंबाकू तो मिला देते.”

संदीप नाम के यूजर ने अपनी डिमांड बताते हुए लिख दिया,

“बहन मुझे भी राखी बांधना, मैं राजश्री लवर हूं.”

एक यूजर ने लिखा, 

“अरे कुछ लोग बोल रहे हैं कि एक तरफ़ उसकी रक्षा के लिए राखी बांध रही है और मौत की दवा खिला रही है. तो मैं बता दूं कि वो सही कर रही है. क्योंकि जिस चीज़ से उसके भाई को खुशी मिले, वो वही तो करेगी. है ना और तुमने नहीं देखा क्या, कट्टपा ने बाहुबली को मार दिया था.”

शिवम नाम के यूजर ने लिखा,

“भाई पैसे तो दे देते यार.”

वहीं, दूसरी तरफ कई लोग इस वीडियो का विरोध भी कर रहे हैं. कह रहे हैं कि बहन अपने हाथों से भाई को जहर खिला रही है. 

ये भी पढ़ें: 10 रुपए में 7 गोलगप्पे नहीं दिए तो मारपीट कर डाली, Video Viral हो गया! 

वीडियो: IAS अफसर और 89 साल की पंचायत अध्यक्ष के बीच क्या बातचीत हुई, वायरल हो गया

Advertisement