The Lallantop
Logo

डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत को धमकाया, ट्रेड डील गरारी कहां अटक गई?

डॉनल्ड ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में बोलते हुए स्पष्ट कर दिया कि भारत 25% शुल्क चुकाने वाला है.

Advertisement

भारत के पास अमेरिका के साथ बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए केवल दो दिन बचे हैं, अन्यथा उसे 25% का भारी आयात शुल्क देना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में बोलते हुए स्पष्ट कर दिया कि भारत 25% शुल्क चुकाने वाला है. 1 अगस्त की यह कठिन समय-सीमा अब भारत के निर्यात पर मंडरा रही है।. तो फिर यह समझौता अभी तक क्यों अटका हुआ है? डेयरी उत्पादों से लेकर बाज़ार पहुंच तक, भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में क्या रुकावटें आ रही हैं? और क्या यह शुल्क मुद्दा व्यापक आर्थिक उथल-पुथल पैदा कर सकता है? ट्रंप के शुल्क के खतरे, भारत सरकार की प्रतिक्रिया और वास्तविक समय में सामने आ रही उच्च-दांव वाली व्यापार बिसात को समझने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement