वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने एक बार फिर से अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है. इस OTT प्लेटफॉर्म पर अब फिल्म या वेब सीरीज देखना पहले से महंगा हो गया है. Netflix ने बेसिक प्लान की कीमत को लगभग 2 डॉलर यानी 166 रुपये महंगा कर दिया है. प्रीमियम प्लान अब 19.99 डॉलर के बदले 22.99 डॉलर प्रति महिना की दर से उपलब्ध होगा. हालांकि नेटफ्लिक्स ने अपने एड-सपोर्टेट और स्टैंडर्ड टायर प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है.
Netflix ने दाम बढ़ा दिए हैं, सब्सक्रिप्शन के लिए आपको कितने रुपये देने होंगे अभी जान लीजिए
Netflix ने बेसिक प्लान की कीमत को लगभग 2 डॉलर यानी 166 रुपये महंगा कर दिया है. प्रीमियम प्लान अब 22.99 डॉलर प्रति महिना की दर से उपलब्ध होगा.

इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक Netflix ने फिलहाल इन कीमतों को यूएस, यूके और फ्रांस के लिए बढ़ाया है. भारत में सब्सक्रिप्शन की कीमत पहले जैसी ही है.
Netflix ने कहा है कि इस इजाफे से कंटेंट लाइब्रेरी को और अधिक बढ़ाने में मदद मिलेगी. पिछले साल मार्च महीने में भी Netflix ने अपनी कीमतों में इजाफा किया था.
इसे भी पढ़ें: Netflix दुकान खोलने वाला है, क्या-क्या मिलेगा अभी जान लीजिए!
हालांकि, अपने शेयरहोल्डर्स के लिए लिखे पत्र में कंपनी ने कहा है कि उनका सब्सक्रिप्शन प्लान अभी भी एक फिल्म टिकट की औसत कीमत से कम ही है.
भारत के लिए क्या कहा
नेटफ्लिक्स ने इन कीमतों को लेकर भारत में कोई बदलाव नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने कहा है कि प्लेटफॉर्म भारत में अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. बाजार और दर्शकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फिलहाल भारत को इस प्राइज हाइक से बाहर रखा है.
इसी साल जुलाई महीने में Netflix ने सौ से ज्यादा देशों में पासवर्ड शेयरिंग के विकल्प में भी बदलाव किया था. जिसके बाद हर यूजर को अपने लिए एक अलग सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरूरत थी. Business Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को इस बदलाव से 7.6 मिलियन नए यूजर मिले थे. हालांकि Netflix ने बाद में अपना paid sharing प्रोग्राम भी लाया. इसमें अतिरिक्त पैसे देकर दो और अकाउंट्स को जोड़ा जा सकता है.
वीडियो: थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई में नेटफ्लिक्स सेंध लगा देगा!