The Lallantop

नैनीताल: जब हनीमून कपल के कमरे में तड़के घुसा तेंदुआ

हम तुम एक कमरे में बंद हों और तेंदुआ आ जाए. तब जो होगा, वो इस वीडियो में है...

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
हम तुम एक कमरे में बंद हों और तेंदुआ आ जाए. इस कल्पना के लिए 'जस्ट इमेजिन' कहने में भी पीठ पर सोया रोंगटा खड़ा हो जावे है. मेरठ का एक कपल प्यार के मीठे पल बिताने नैनीताल गया था. नई-नई शादी हुई थी. हनीमून मनाने के लिए जगह चुनी नैनीताल. वहां सब कुछ राजी खुशी चल ही रहा होगा. पर एक सुबह तेंदुआ घुस आया. https://www.youtube.com/watch?v=e9fpewEaKE0 जब कमरे में सुबह के 5 बजे तेंदुआ खुश आवे है न भाईसाब. हालत पतली हो जावे है कतई. कमरे में पहले से मौजूद कपल कंबल के नीचे दुबक लिया. ये तेंदुआ कमरे की खिड़की तोड़कर घुस आया था. जस्ट बिकॉज ऑफ गली के कुत्ते. दरअसल इस तेंदुए को कुत्तों ने दौड़ा लिया था. मालूम होता है कि तेंदुए को कुत्ता फोबिया था. लिहाजा उसने तत्काल प्रभाव से भागना ठीक समझा. पहले कपल के पलंग के नीचे, फिर बाथरूम में तेंदुआ घंटों बैठा रहा. इस कपल ने चालाकी दिखाते हुए तेंदुए को बाथरूम में बंद कर दिया था. शोर मचाया, तब जाकर इस कपल की जान बची. मेरठ के इस कपल का नाम सुमित राठौड़ और शिवानी है. बता दें कि ये तेंदुआ डेढ़ साल का है. होटल तल्लीताल इलाके में है.

ये भी पढ़ें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement