The Lallantop

भूकंप से थर्रा उठा रूस का अस्पताल, पता है सर्जरी कर रहे डॉक्टरों ने मरीज के साथ क्या किया?

रूस के सरकारी न्यूज चैनल RT ने एक कैंसर हॉस्पिटल का CCTV वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में ऑपरेशन थिएटर दिख रहा है, जिसमें तीन से चार डॉक्टर एक पेशंट की सर्जरी करते दिख रहे हैं. इसी बीच तेज भूकंप आता है.

Advertisement
post-main-image
रूस में तेज भूकंप के बीच डॉक्टर का हौसला नहीं डगमगाया. (तस्वीर-X)

एक डॉक्टर जब सफेद कोट पहनता है तो उसके साथ लोगों की उम्मीदें भी 'पहन' लेता है. तभी तो मरीजों की जान बचाने के लिए कुछ डॉक्टर किसी भी हद तक चले जाते हैं. 30 जुलाई को रूस में भूकंप के दौरान इसकी एक मिसाल देखने को मिली. यहां तेज भूकंप से बुरी तरह हिलती हॉस्पिटल की बिल्डिंग के बीच डॉक्टर मरीज के पास खड़े रहे. दहला देने वाले झटकों के बीच न उनका हाथ कांपा, न हौसला डगमगाया. टीम सर्जरी करके ही बाहर निकली.

Advertisement

घटना रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका की है. जहां बुधवार, 30 जुलाई की सुबह 8.8 मैग्नीट्यूड के साथ भूकंप आया. इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक माना जा रहा है. इसके बाद रूस के सरकारी न्यूज चैनल RT ने एक कैंसर हॉस्पिटल का CCTV वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में ऑपरेशन थिएटर दिख रहा है, जिसमें तीन से चार डॉक्टर एक पेशंट की सर्जरी करते दिख रहे हैं. इसी बीच तेज भूकंप आता है. सब कुछ हिलने लगता है. लेकिन डॉक्टर भागते नहीं. वे तेजी मरीज और बेड को पकड़ लेते हैं ताकि उसको कोई नुकसान न हो.

Advertisement

इन डॉक्टरों ने भूकंप के तेज झटकों के बीच भी होश नहीं खोया. पूरे धैर्य के साथ सर्जरी पूरी की. बाद में रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और मरीज की हालत में सुधार है.

बता दें कि रूस में आए इस भूकंप से समुद्र तट के करीब 4 मीटर (13 फीट) ऊंची लहरें उठी थीं. भूकंप के बाद सुनामी की आशंका से तट के पास मौजूद इमारतों को खाली करवाया गया. इस भूकंप की वजह से प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) से लगे अमेरिका, जापान और बाकी देशों के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. 

भूकंप के बाद क्रेमलिन की तरफ से बयान आया. प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मजबूत इमारतों और अलर्ट सिस्टम की वजह से बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

वीडियो: रूस से लेकर अमेरिका, जापान में आया भूकंप और सुनामी, लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया

Advertisement