The Lallantop

मंदिर के चेंजिग रूम में CCTV कैमरा, मंहत के फोन में चलती थी लाइव फीड, एक महिला ने कैसे पकड़ा?

मामला Ghaziabad में Muradnagar के Shiv Temple का है. स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए मंदिर के बाहर एक चेंजिंग रूम बना हुआ है. वहीं कैमरा लगा मिला. कैसे खुला पूरा मामला?

post-main-image
मुरादनगर थाने में केस दर्ज (फोटो- X)

उत्तर प्रदेश में एक मंदिर के बाहर महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम में CCTV कैमरे लगाने का मामला सामने आया है (Camera in Temple Changing Room). आरोप है कि कैमरे की फीड मंदिर के एक महंत के फोन पर थी. उस महंत को कथित तौर पर फोन में आपत्तिजनक वीडियो देखते हुए भी पकड़ा गया. एक महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला गाजियाबाद में मुरादनगर के शिव मंदिर का है. पास ही गंगनहर बहती है जहां रोज हजारों लोग स्नान करने आते हैं. स्नान के बाद कपड़े बदलने के लिए मंदिर के बाहर एक चेंजिंग रूम बना हुआ है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं करती हैं.

कैमरे का पता कैसे चला?

रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मई को एक स्थानीय महिला अपनी 14 साल की बेटी के साथ उस चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी. FIR के मुताबिक, तभी महिला ने वहां लगा CCTV कैमरा देख लिया. आरोप है कि मंदिर का महंत मुकेश गोस्वामी अपने फोन पर उस कैमरे की फीड देख रहा था. महिला ने शिकायत में बताया कि महंत ने उसके साथ बदसलूकी की और जान ने मारने की धमकी भी दी.

गाजियाबाद पुलिस में DCP ग्रामीण विवेक चंद यादव ने पुष्टि की है कि जांच के दौरान आरोप सच निकले हैं.

DCP ग्रामीण ने बताया,

जांच की तो पता चला कि चेंजिंग रूम के ठीक ऊपर फोकस करके CCTV कैमरा लगाया गया है. पांच दिन की रिकॉर्डिंग मिली है. सारे कैमरों की लाइव फीड आरोपी महंत के फोन में मौजूद थी.

23 मई को मुरादनगर थाने में आरोपी महंत के खिलाफ IPC की धारा 354, 354(ग), 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि महंत के खिलाफ कई और मुकदमे दर्ज हैं. इसमें एक मेरठ और तीन गाजियाबाद में दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाशी में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें- 3 साल की बच्ची को पड़ोसी ने किया किडनैप, रेप के बाद हत्या की और नाले में फेंक दिया

आरोपी महंत ने दी सफाई

पहले स्थानीय पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोपी महंत ने कहा था कि CCTV कैमरे मंदिर की तरफ लगवाए गए थे और चेंजिंग रूम के ऊपर कोई कैमरा नहीं लगा था. दावा किया कि पोल पर लगे कैमरे को बंदरों ने चेंजिंग रूम की तरफ घुमा दिया.

वीडियो: राम मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए बदला गया दर्शन का समय, अयोध्या में यूपी पुलिस की ये तैयारी