सोने की कीमतों में सोमवार 12 मई को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. यह खबर खरीदारों के लिए बड़ी राहत की बात है. दिलचस्प बात ये भी है कि एक तरफ सोने की कीमत घट रही है तो वहीं शेयर मार्केट शानदार परफॉर्म कर रहा है. एक लाख प्रति 10 ग्राम वाले सोने की कीमतों में अचानक गिरावट की वजह क्या है, चलिए जानते हैं.
सोने की कीमतों में अचानक आई बहुत बड़ी गिरावट, लेकिन आगे गिरेगा या बढ़ेगा?
Gold Prices: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 12 मई की शाम से सोने की कीमतों में तेज़ गिरावट अचानक दर्ज की गई. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 93,000 रुपये पर आ गई.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 12 मई की शाम से सोने की कीमतों में तेज़ गिरावट अचानक दर्ज की गई. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 93,000 रुपये पर आ गई. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इसकी कीमत 96,400 रुपये थी. सोमवार को इसकी कीमत में 3400 की गिरावट आई. पिछले महीने अप्रैल में ये एक लाख रुपये थी.

MCX की बात करें तो पिछले कमोडिटी बाज़ार बंद होने पर यह 96,518 रुपये पर था. सोने की कीमतें ₹92,389 के इंट्राडे लो पर पहुंच गईं. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में सुस्ती देखी गई. COMEX पर 1.13 प्रतिशत गिरकर 2,557.40 डॉलर प्रति पर आ गई. यह बीते दो महीने का निचला स्तर है.
दूसरी तरफ शेयर बाज़ार की बात करें तो ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को बाज़ार ने भी सराहा. सेंसेक्स 2900 पॉइंट्स तो निफ्टी 916 पॉइंट्स चढ़ा. लेकिन अगले ही दिन मंगलवार 13 मई को गिरावट भी दर्ज की गई. सेंसेक्स 1200 और निफ्टी 300 पॉइंट्स डाउन रहा.
सोने में गिरावट का कारणसभी जानते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ महीने पहले कई देशों पर टैरिफ लगाया था. इसकी वजह से ट्रेड वॉर बढ़ गया था. इसी के बाद से ही सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेज़ी आई थी. लेकिन इसके बाद ख़बर आई कि अमेरिका ने टैरिफ को रोक दिया है. इसी वजह से सोने का भाव भी टूटा है.
वहीं, इसमें भारत पाकिस्तान एंगल भी शामिल है. दोनों देशों के बीच चल रहे सैन्य तनाव पर सहमति बन गई है. इसकी वजह से भी सोने के भाव में गिरावट आई है. उधर, चीन और अमेरिका में हुआ टैरिफ समझौता भी कीमतों में गिरावट का कारण है. अमेरिका-चीन में सहमति से पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में तेज़ी आई है. इसकी वजह से सोने के भाव में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स हाल ही में 100 से ऊपर पहुंचा, जो तीन साल का उच्चतम स्तर है.
डॉलर मज़बूत होने पर सोने की कीमत आमतौर पर गिरती है. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और घरेलू बाज़ारों में सोने में बिकवाली देखी गई. इसकी वजह से भी भाव घटा. जानकारों का मानना है कि अगर वैश्विक स्तर पर अनिश्चितता, जैसे मंदी, ट्रेड वॉर नहीं बढ़ता तो सोने की कीमतें 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे जा सकती हैं.
वीडियो: PM मोदी का संबोधन, 10 मई की दोपहर पाकिस्तान का फोन...