उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा जिले से एक 2 महीने के बच्चे की मौत की खबर आई है. बच्चा घर के आंगन में सो रहा था. तभी वहां बंदरों का झुंड आ गया और उनमें से एक बंदर (Monkey) ने सोते हुए बच्चे को उठा लिया. बंदर बच्चे को लेकर छत की तरफ भाग रहा था. बच्चा जब रोने लगा, तब उसकी आवाज़ सुनकर घरवाले दौड़ते हुए आए, लेकिन फिर भी वो अपने बच्चे को बचा नहीं पाए. भागते हुए बंदर ने बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया और बच्चे की मौत हो गई.
मां ने 2 महीने के बच्चे को आंगन में सुलाया, बंदर ने उठाकर छत से फेंक दिया, मौत!
बच्चे की मां बेहाल है. घर में मातम है.

बच्चे की मां बेहाल है. घर में मातम छाया हुआ है. आसपास के इलाके में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. लोग कह रहे हैं कि वन विभाग में शिकायत कर बंदरों को पकड़ने की अपील करेंगे. लेकिन उस 2 महीने के बच्चे की मौत हो चुकी है.
मां ने बच्चे को सुलाया थाआजतक के सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना बांदा (Banda) के तिंदवारी थाने में आने वाले छापर गांव की है. इस गांव के रहने वाले विश्वेश्वर वर्मा मजदूरी करते हैं. मंगलवार, 3 जनवरी की शाम विश्वेश्वर वर्मा की पत्नी ने अपने 2 महीने के बच्चे को घर के आंगन में सुलाया था. वो घर के दूसरे काम निपटा रही थीं. इसी दौरान वहां एक बंदर आ गया. बंदर बच्चे को उठाकर छत की तरफ भागने लगा.
ये भी पढ़ें- बहुत सारे बंदरों ने घेरकर हमला किया, बंदा दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया!
घरवालों ने मचाया शोरबच्चे की रोने की आवाज़ सुनकर घरवाले दौड़े और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. उसी समय भागते हुए बंदर ने बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. घर वाले तुरंत बच्चे को पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर के पास ले गए. लेकिन बच्चे की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने भी बच्चे को मृत बताया.
रिपोर्ट के मुताबिक, घरवालों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया. तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वहीं ग्राम प्रधान सहित गांव वालों ने कहा है कि वो इसकी शिकायत वन विभाग में करेंगे और बंदरों को पकड़ने की अपील करेंगे.
वीडियो: बरेली: बंदरों ने बच्चा छीना और छत से फेंक दिया, जानें फिर क्या हुआ!