एयरपोर्ट गेट पर यात्रियों की सिक्योरिटी चेकिंग चल रही थी. बॉडी स्कैनर से लोगों की जांच की जा रही थी और सब ठीक पाए जाने पर उनको आगे जाने दिया जा रहा था. लेकिन तभी एक महिला वहां पहुंची. सिक्योरिटी वाले ने स्कैनर घुमाया. मशीन जैसे ही महिला की जांघों के पास गया, तो स्कैनर में रेड लाइन जलने लगी और अलार्म बजने लगा. इसका मतलब, मशीन ये बता रहा था कि महिला के पास कोई प्रतिबंधित चीज है, जिसे वो चोरी-छिपे ले जाने की कोशिश कर रही हैं.
पसीने ने एयरपोर्ट सिक्योरिटी को फंसा दिया, स्कैनर को लगा कुछ छिपाया हुआ है, परेशान हुईं महिलाएं
कई महिलाओं ने दावा किया है कि बॉडी स्कैनर्स में कमी के कारण कई बार उनको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ये मशीनें उनकी जाघों के पास पहुंचते हीं अलार्म बजाने लगते हैं, जिसके बाद उनकी तलाशी ली जाती है.

महिला डर गईं. उनके पास ऐसी कोई गैर-कानूनी चीज नहीं थी. बहरहाल, महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपनी आपबीती बताई है. उन्होंने लिखा है,
15 सालों की अवधि में, पहली बार मैं फ्लाइट में बैठी. दोनों (प्रस्थान और गंतव्य) एयरपोर्ट पर मेरी जांघों के पास पहुंचते ही स्कैनर ने आवाजें करनी शुरू कर दी. इसके बाद मेरी तलाशी ली गई. मुझे तलाशी की परवाह नहीं थी. वो (सिक्योरिटी कर्मचारी) प्रोफेशनल और विनम्र थे. तलाशी में कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन मैं सोच रही हूं कि ऐसा हुआ क्यों.
मैंने बाइक शॉर्ट्स और नॉर्मल अंडरगार्मेंट पहना हुआ था. मेरे पास कोई मेडिकल डिवाइस नहीं है. न ही शरीर में कहीं पियर्सिंग है. मेरी जेब में कुछ भी नहीं था. मेरे गर्भाश्य में एक ट्यूमर है.

कई अन्य महिलाओं ने भी ऐसी ही शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला. लेकिन मशीन की इस गड़बड़ी के कारण उनको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
ऐसा हुआ क्यों?अमेरिकी मैगजीन रिडर डायजेस्ट ने पिछले साल लेखिका और एक्सपर्ट शॉना माल्विनी रेड्डन के हवाले से इस विषय पर एक रिपोर्ट छापी थी. उन्होंने बताया था कि स्कैनर के आवाज करने की वजह यात्री के शरीर का पसीना हो सकता है. रेड्डन कहती हैं,
ये बॉडी स्कैनर मिलीमीटर वेव तकनीक पर काम करते हैं. तरंगे शरीर से टकराती हैं और फिर वापस आतीं हैं. मशीन किस तरह की प्रतिक्रिया देगा ये इस बात पर निर्भर होता है कि तरंगे पसीने से कैसे टकराती हैं.
ये भी पढ़ें: जेयर एयरपोर्ट नहीं बनने देना चाहता था पायलट तो किसान परिवार को कर लिया किडनैप, 5 धरे गए
कई देशों में बैन हैं बॉडी स्कैनरउन्होंने आगे कहा कि ये मशीनें अक्सर गलत अंदाजा लगाती हैं और इसके कारण फर्जी अलार्म बज जाता है. इसी कारण से फ्रांस और जर्मनी सहित कई देशों में इसको बैन कर दिया गया है.
वीडियो: सेहत: बहुत ज्यादा पसीना आने का क्या मतलब है? क्या इसके फायदे भी हैं?