The Lallantop

ट्रंप-पुतिन के बीच फिर हुई फोन पर बात, रूस ने यूक्रेन को लेकर अपने इरादे पूरी तरह साफ़ कर दिए

Donald Trump और Vladimir Putin ने 3 जून को फोन पर लगभग 1 घंटे तक बातचीत की. ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत के दौरान यूक्रेन संघर्ष के अलावा, ईरान, मिडिल ईस्ट और अमेरिका-रूस संबंधों पर भी चर्चा हुई.

Advertisement
post-main-image
डॉनल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बात हुई है. (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच 3 जुलाई को फोन पर करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. इस दौरान पुतिन ने साफ किया कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यूक्रेन में वह अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगा. यह बातचीत उस समय हुई जब अमेरिका ने अचानक यूक्रेन को भेजी जा रही हथियार आपूर्ति पर रोक लगा दी है.

Advertisement
रूस का स्पष्ट संदेश लक्ष्य से पीछे नहीं हटेंगे

रूस की सरकारी मीडिया एजेंसी TASS के मुताबिक, इस साल डॉनल्ड ट्रंप और पुतिन छह बार फोन पर बात कर चुके हैं. वहीं पिछले छह हफ्तों में दोनों चार बार फोन पर आ चुके हैं. बातचीत का एजेंडा यूक्रेन संघर्ष और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध सुधारना रहा है. व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने बताया,

 रूसी राष्ट्रपति ने अपनी ओर से कहा है कि हम संघर्ष का राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान तलाशना जारी रखेंगे. लेकिन रूस संघर्ष में अपने लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा.

Advertisement

यूरी उशाकोव ने आगे बताया कि ट्रंप और पुतिन के बीच बातचीत के दौरान यूक्रेन संघर्ष के अलावा, ईरान, मिडिल ईस्ट और अमेरिका रूस संबंधों पर भी चर्चा हुई. 

बातचीत में डिप्लोमेसी पर रहा जोर

बातचीत के दौरान डॉनल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ने मिडिल ईस्ट और ईरान में बढ़ते तनाव पर भी चर्चा की. इस दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि सभी विवादों को राजनयिक और राजनीतिक तरीकों से सुलझाना चाहिए. और युद्ध की जगह संवाद और समाधान को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें - ट्रंप की बैठक से बाहर किए गए जुकरबर्ग, सुरक्षा कारणों से रोक लगी, वॉइट हाउस ने वजह बताई है

Advertisement
अमेरिका ने अचानक रोकी हथियार आपूर्ति

डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने इस सप्ताह की शुरूआत में यूक्रेन को तोपखाने और एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति रोक दी थी. इसमें 155 MM आर्टिलरी शेल और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम शामिल हैं. अमेरिका का कहना है कि यह कदम उनके घटते हथियार भंडार की समीक्षा के बाद लिया गया है.

हालांकि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और डॉनल्ड ट्रंप के बीच हथियारों की खेप रोकने के अमेरिकी फैसले के बारे में कोई बात नहीं हुई. दोनों नेताओं के बीच आमने-सामने की मीटिंग के बारे में भी कोई चर्चा नहीं हुई. 

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने इजरायल-हमास युद्धविराम को लेकर क्या बड़ा एलान कर दिया?

Advertisement