मेरठ में एक छात्र अपना 10वीं क्लास का रिजल्ट देखकर बेहोश हो गया (Meerut High School Student). खबर सुनते ही दिमाग में आता है कि शायद वो बच्चा फेल हो गया होगा या कम मार्क्स आए होंगे. लेकिन यहां मामला उलटा था. छात्र के 93.5 फीसदी नंबर आए थे. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि छात्र किस वजह से बेहोश हुआ.
10वीं का रिजल्ट देखते ही बेहोश हो गया छात्र, ICU में एडमिट, पता है 93% से भी ज्यादा नंबर थे
20 अप्रैल को UP Board का Result अनाउंस हुआ. दसवीं क्लास की परीक्षा में करीब 90% बच्चे पास हो गए. 90% नंबरों से पास होने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा रही.

आजतक से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मेरठ के पालमपुर थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले सुनील कुमार डाकघर में संविदा पर काम करते हैं. उनके दो बेटे और एक बेटी है. 16 साल का बेटा महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज का स्टूडेंट है. हाल ही में उसने दसवीं की परीक्षा दी थी. 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट अनाउंस हुआ. खबर है कि उसने जब लैपटॉप पर अपने मार्क्स देखे तो वो अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके 93.5 फीसदी मार्क्स आए थे.
काफी देर तक भी होश नहीं आया तो अंशुल को पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अंशुल को ICU में भर्ती किया है. अंशुल के चचेरे भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत ठीक है.
बता दें, यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में 90% बच्चे पास हो गए हैं. 90% नंबरों से पास होने वालों की संख्या भी काफी रही. CM योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर सभी छात्रों को बधाई दी. उन्होंने लिखा,
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' का स्वर्णिम भविष्य हैं. ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है.
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद इंटर कॉलेज की प्राची निगम टॉपर बनीं हैं. प्राची निगम को 98.5 फीसदी नंबर मिले हैं. वहीं फतेहपुर के मुस्तफापुर हुसैनगंज की दीपिका सोनकर 98.33 फ़ीसदी नंबरों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं हैं, जबकि तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट रहे हैं. सीतापुर की नव्या सिंह, सीतापुर की ही स्वाति सिंह, जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर और प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी. इन सभी के 98% मार्क्स आए हैं.
वीडियो: UPSC की तैयारी करने वाली यूट्यूबर ने रिजल्ट के बाद उठाया बड़ा कदम