हर किसी के अंदर गंदगी होती है. मुझे नहीं लगता कि हम सब के लिए उस गंदगी से पीछा छुड़ाना आसान होता है. सिर्फ विलेन बनने पर ही उस गंदगी को बाहर लाया जा सकता है. मैंने एक निर्दयी गैंगस्टर का रोल किया है, पर पूरी तरह इसे एन्जॉय किया.
साउथ की धांसू फिल्म 'मास्टर' के ट्रेलर को लेकर इतनी भसड़ क्यों मची हुई है?
'मास्टर' में पहली बार थलपति विजय और विजय सेतुपति जैसे दो बड़े स्टार साथ काम कर रहे हैं.
Advertisement

मेकर्स फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज करेंगे. फोटो - ट्विटर
कोरोना - शायद इस साल का सबसे ज्यादा बोला और सुना गया शब्द. ऐसी महामारी लाया कि दुनिया को स्टैंड स्टिल पर लाकर खड़ा कर दिया. हमारे प्लान्स को ठेंगा दिखा दिया. ऐसा ही एक बड़ा प्लान भी इसकी चपेट में आया. दरअसल, एक फिल्म आने वाली थी. माहौल ऐसा बनाती कि मानो कोई त्योहार ही हो. फिल्म थी तमिल सिनेमा की 'मास्टर'. 'मास्टर' एक मायने में पहली पहल भी थी. तमिल सिनेमा के दो सुपरस्टार्स को पहली बार साथ लाने की. थलपति विजय और विजय सेतुपति को. दो ऐसे नाम, जो साउथ इंडस्ट्री से निकले पर सिर्फ वहीं तक सीमित ना रहे. असाधारण हालात ना होते, तो 'मास्टर' अब तक रिलीज हो चुकी होती. पिछले साल 31 दिसम्बर को फिल्म का फर्स्ट लुक आया. और ऐसा आया कि सबकी आंखें अटक गई थीं. फैंस के साथ-साथ मेकर्स भी चाहते थे कि फिल्म जल्द रिलीज़ हो. अप्रैल 2020 में रिलीज़ होने की बात थो. पर मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन ने पानी फेर दिया. फैंस हताश तो हुए, पर निराश नहीं. फैंस को ध्यान में रख दिवाली पर एक अपडेट आया. फिल्म के टीज़र के रूप में. 'मास्टर' के नाम के चर्चे फिर ट्रेंड होने लगे. अफवाह भी उडी कि ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. मेकर्स आगे आए. कहा, समय ले लेंगे पर थिएटर में ही रिलीज करेंगे.
अब एक बार फिर से 'मास्टर' सुर्खियों में है. फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म जल्दी आने वाली है. कितनी जल्दी? अगले साल पोंगल पर. यानी जनवरी में संक्रांति पर. सिर्फ यहीं तक बात नहीं रुकी. लोगों ने ट्रेलर रिलीज़ की डेट भी अनाउन्स कर डाली. बताया गया कि क्रिसमस या न्यू ईयर पर आ सकता है. हालांकि मेकर्स ने ना तो इसे नकारा, ना ही कन्फर्म किया. फैंस अपनी खुशी में खुश थे. #MasterTrailer ट्रेंड होने लगा. इतना कि ट्विटर पर ट्वीट्स का जमावड़ा लग गया. एक ने लिखा, #MasterTrailer नए साल पर और फिल्म 13 जनवरी पोंगल पर. बड़ा सेलिब्रेशन आने वाला है. वहीं दूसरे ने लिखा, मास्टर का ट्रैलर जल्द आ रहा है, सारे रिकॉर्डस तोड़ने के लिए. #Master
बता दें फिल्म में विजय एक कॉलेज प्रोफेसर का किरदार निभा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विजय सेतुपति नेगेटिव किरदार में हैं. एक लोकल गुंडे के किरदार में. सेतुपति ने हाल ही में मीडिया से इसपर बात की. उन्होंने कहा,
Advertisement
Advertisement
Advertisement