The Lallantop

लड़के ने विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए, प्लेन में बैठा, विंडो सीट देखी तो सिर पकड़ लिया!

बिना विंडो के विंडो सीट.

post-main-image
लोगों को मौज आ गई

विंडो सीट. इंसान के लिए ऑक्सीजन के बाद सबसे ज्यादा जरूरी चीज! बस, ट्रेन या फिर प्लेन. इसके लिए ऐसी मारामारी होती है कि जैसे इसे पाने के बाद लोगों की सारी आकांक्षाएं ही खत्म हो जाएंगी. जीवन में वे अमृत्व को प्राप्त कर लेंगे. वॉशरूम में बैठकर रील देखने की आदत छूट जाएगी और ऑफिस में बॉस भी अच्छा लगने लगेगा. विंडो सीट मिलने के बाद तो ऐसी फीलिंग आती है मानो शादी में दूल्हा अपनी कार में बैठाकर बारात में ले जा रहा हो. लोग विंडो सीट लेने के लिए एक्स्ट्रा पैसे तक देने के लिए भी तैयार रहते हैं. विंडो सीट लेने के कई फायदे होते हैं और इनमें से एक आपको कोई गुटखा लवर ही बता पाएगा लेकिन सोचिए कि अगर आप विंडो सीट (Man Pays Extra For Window Seat Flight But What He Got Left Social Media In Splits) के लिए एक्सट्रा पैसे दें लेकिन आपको जो सीट अलॉट हो, वहां विंडो ही ना हो तो कैसा लगेगा? 

ऐसा ही कुछ एक बंदे के साथ हुआ है. अनिरुद्ध नाम के बंदे ने विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए. उसे विंडो सीट तो मिली लेकिन उसमें विंडो नहीं मिली. बिना विंडो वाली विंडो सीट. बंदे के साथ ये वैसा ही है जैसे वो टीवी डिबेट में गया लेकिन चिल्लाने का मौका नहीं मिला. चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं. अनिरुद्ध ने पूरा मामला ट्विटर पर शेयर किया. अनिरुद्ध ब्रिटिश एयरवेज से हीथ्रो एयरपोर्ट तक का सफर तय कर रहे थे. उन्होंने विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे भी दिए लेकिन जब वे प्लेन में चढ़े तो उनका दिमाग हिल गया. अनिरुद्ध ने ट्वीट में लिखा, 'मैंने दाईं तरफ की विंडो सीट के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए थे ताकि हीथ्रो में लैंडिंग के खूबसूरत नजारे देख सकूं. ब्रिटिश एयरवेज मेरी विंडो सीट कहां है?' देखें अनिरुद्ध का ट्वीट...

अनिरुद्ध का ये ट्वीट काफी वायरल है. लोग इस पर मौज ले रहे हैं. कह रहे हैं कि हो सकता है कि एयरपोर्ट को ना पता हो कि आप एक विंडो यूजर हैं.' किसी ने लिखा कि ये प्लेन ऐपल कंपनी ने बनाया है. इसीलिए इसमें विंडो नहीं है.' एक यूजर ने मौज लेते हुए अपनी फोटो डाली और लिखा कि ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ था.' 

लोगों को अनिरुद्ध के साथ हुई घटना पर हंसी आ रही है और वो इस मामले पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.