The Lallantop

पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले, IMF के लोन से लबालब हुआ सेंट्रल बैंक का खाता, पता है कितना पैसा है?

भारत से सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान के लिए आईएमएफ ने बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी थी. इसके तहत कर्ज की दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई है. पाकिस्तान के स्टेट बैंक ने इसकी जानकारी दी है.

post-main-image
पाकिस्तान को मिली कर्ज की दूसरी किस्त (India Today)

पाकिस्तान को IMF से मिले कर्जे की दूसरी किस्त मिल गई है. पाकिस्तान स्टेट बैंक ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करके ये जानकारी दी है. बैंक ने बताया कि उसे एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) के तहत IMF से दूसरी किस्त के रूप में तकरीबन 1 बिलियन अमेरिकन डॉलर (करीब 8545 करोड़ रुपये) और मिले हैं. पाकिस्तानी रुपये में बनते हैं करीब 28,197 करोड़ रुपये. ये पैसे 16 मई को समाप्त होने वाले सप्ताह में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में डिपॉजिट दिखाई देंगे. इस प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को पहली किस्त सितंबर 2024 में मिली थी.

बता दें कि बीते दिनों भारत के साथ सैन्य संघर्ष के बीच IMF ने पाकिस्तान को EFF के तहत 1 बिलियन के बेलआउट पैकेज की मंजूरी दी थी. बताया गया कि IMF ने ये फैसला पाकिस्तान सरकार की ओर से किए गए प्रशासनिक सुधारों की औपचारिक समीक्षा के बाद लिया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भारत ने इस कर्ज के लिए किए जा रहे मतदान से दूरी बनाई थी. 

भारत ने IMF को आगाह किया था कि पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है. उस पर कर्ज का बोझ इतना ज्यादा हो गया है कि वह उसे वापस भी नहीं कर सकता. इसके अलावा भारत ने कहा था कि पाकिस्तान को दिया जाने वाला कर्ज आतंकवाद में इस्तेमाल किया जा सकता है और ये फंडिंग करने वाले देशों और दानदाताओं का एक तरह से अपमान होगा. 

सितंबर 2024 में मिली थी पहली किस्त

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 25 सितंबर 2024 को पाकिस्तान के लिए 7 बिलियन डॉलर के 37 महीने के एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) कार्यक्रम को मंजूरी दी थी. यह कार्यक्रम पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता को समर्थन देने, सुधारों को लागू करने और विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया था. इस मंजूरी के साथ, IMF ने तत्काल प्रभाव से सितंबर 2024 में ही लगभग 1 बिलियन डॉलर (लगभग 760 मिलियन SDR) की पहली किस्त जारी की थी. हालिया 1 बिलियन डॉलर का लोन इसी सिलसिले की एक कड़ी है, जिसके बाद इस व्यवस्था के तहत पाकिस्तान को कुल तकरीबन 2.1 बिलियन डॉलर दिया जा चुका है. 

क्या है EFF?

पाकिस्तान को ईएफएफ प्रोग्राम के जरिए ये कर्ज दिया गया है. EFF अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की एक व्यवस्था है, जिसके जरिए उन देशों को वित्तीय सहायता दी जाती है, जिनके पास दूसरे देशों को आयात की जाने वाली चीजों का बिल देने के लिए पर्याप्त फंड नहीं होता. EFF के तहत दिया जाने वाला फंड किसी तरह का ग्रांट या मदद राशि नहीं होती है. यह एक कर्ज होता है, जिसे वापस चुकाना होता है. समय-समय पर IMF इसकी समीक्षा भी करता रहता है.

पाकिस्तान को क्यों मिला कर्ज?

मौजूदा समय में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था काफी खराब है और पिछले कुछ समय से वह दिवालियापन के कगार पर है. बीते कुछ सालों में पाकिस्तान को न सिर्फ IMF से हजारों करोड़ रुपये उधार लेने के लिए मजबूर होना पड़ा बल्कि चीन, यूएई, सऊदी अरब, पेरिस क्लब, इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक, एशियाई डेवलपमेंट बैंक और नॉर्डिक डेवलपमेंट फंड जैसे कई अन्य जगहों से भी उसे लोन लेना पड़ा है. अकेले IMF से ही पाकिस्तान ने पिछले 35 सालों में 28 बार लोन लिया है.

वीडियो: Operation Sindoor पर कश्मीर की आवाज, Pakistan पर Sopore के लोगों ने क्या कहा?