The Lallantop

कुत्ता चुपचाप सो रहा था, युवक ने पत्थर मारकर जान ले ली, कहा - "हां, मैंने मारा", Video वायरल!

"क्या हमारा वीडियो बना रहे हो? बनाओ, बनाओ हमारा वीडियो. हमने मारा है इसे.”

post-main-image
घटना का आरोपी जैकी. (स्क्रीनशॉट- आजतक)

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक ने सड़क गिनारे सो रहे कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें कुत्ता एक गली के किनारे सो रहा है. तभी आरोपी युवक जैकी हाथ में पत्थर लेकर कुत्ते के पास पहुंचता है और उसके मुंह पर मार देता है. वो इतनी जोर से पत्थर कुत्ते के मुंह पर मारता है कि कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो जाती है. घटना के बाद जैकी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आजतक से जुड़े रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो जनपद कानपुर नगर के जूही थाना क्षेत्र का है. सड़क किनारे चुपचाप सो रहे कुत्ते को पत्थर से कुचल कर मारने के बाद आरोपी जैकी अपनी हरकत पर गर्व कर रहा था. कुत्तों की मौत के बाद इलाके के किसी शख्स ने जैकी का वीडियो बनाया. इसमें गली की महिलाएं ये कहती दिख रही हैं कि मृतक कुत्ते ने कुछ नहीं किया था. वो जैकी पर भौंक भी नहीं रहा था.

वहीं जैकी कह रहा है कि कुत्ता उस पर पहले भौंका था, इसलिए उसने उस पर पत्थर मारा. ये कहते हुए आरोपी अपने सीने पर हाथ रखते हुए कहता है,

“हां हमने मारा है इसे. क्या हमारा वीडियो बना रहे हो? बनाओ, बनाओ हमारा वीडियो. हमने मारा है इसे.”

पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो उसने जैकी को गिरफ्तार कर लिया. उसने उस जगह का सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किया है जहां हमले के वक्त कुत्ता सो रहा था. जैकी की इस हरकत से उसके मोहल्ले के लोग भी काफी गुस्से में हैं. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने जूही थाने में जैकी के खिलाफ आईपीसी की धारा 429, 504 और 506 के अलावा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 (3) बी और 31 के तहत केस दर्ज किया है.

घटना पर जूही पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शहर के आवारा और खतरनाक कुत्तों को लेकर नगर निगम और पुलिस मिलकर अभियान चला रहे हैं, लेकिन इस तरह उन पर हमला करना कहीं से उचित नहीं है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक बेजुबान जानवर को बेरहमी से मारना अपराध है. आरोपी पर कार्रवाई की गई है.

मार्केट में आया नया ब्लैक कोकीन, सूंघकर कुत्ते हो जाते हैं कन्फ्यूज!